होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

75000 रुपये की लालच में पी गया दो बोतल शराब, चैलेंज जीतने के चक्कर में गंवा दी जान

 21 साल के थाईलैंड सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर थानाकरन कांथी में चैलेंज के चक्कर में अपनी जान गंवा दी। इस चैलेंज में हिस्सा लेने के लिए कांथी को लगभग 75000 रुपये मिलने वाले थे।
09:18 PM Jan 01, 2025 IST | Ankita Pandey
Advertisement

Thailand Influencer Dies: थाईलैंड के एक इन्फ्लुएंसर ने चैलेंज के चक्कर में अपनी जान गवां दी। 21 साल का थानाकरन कांथी के लिए शराब पीने की शर्त  जानलेवा साबित हुई।  21 वर्षीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कांथी ने शराब की दो बोतलें पीने की शर्त लगाई, जिसके बाद उनकी जान चली गई। बता दें कि इस चैलेंज को जीतने के लिए उनको 75000 रुपये से ज्यादा की रकम ऑफर की गई थी। आइए इस पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Advertisement

चैलेंज के कारण चली गई जान

थाईलैंड में ऑनलाइन 'बैंक लीसेस्टर' के नाम से मशहूर थानाकरन कांथी ने एक चैलेंज में हिस्सा लिया, जिसको जीतने के लिए  उनको विस्की की दो बोतलें पीने थी। अगर वो इस चैलेंज को जीत जाते तो उन्को 30,000 थाई बहत यानी 75,228 रुपये मिलते।
हालांकि, कांथी के लिए यह असामान्य नहीं था क्योंकि पहले भी उन्होंने पैसे के लिए हैंड सैनिटाइजर और वसाबी पीने जैसे चैलेंज लिए थे। लेकिन इस बार के चैलेंज ने थानाकरन की जान ले ली।

क्या था पूरा मामला?

बैंकॉक पोस्ट की रिपोर्ट में बताया गया कि  क्रिसमस पर चंथाबुरी के था माई जिले में एक जन्मदिन की पार्टी के दौरान, उसे  रीजेंसी व्हिस्की की 350 मिलीलीटर की बोतल पीने की चुनौती दी गई थी। इसके लिए उनको 10,000 बहत प्रति बोतल का इनाम दिया जाना था।
रिपोर्ट में बताया गया कि  कांथी पहले से ही नशे में था और इसके बावजूद भी उसने चैलेंज एक्सेप्ट कर लिया। केवल 20 मिनट में दो बोतलें गटक लीं, जिसके तुरंत बाद वह बेहोश हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां ज्यादा शराब पीने के के कारण उसे मृत घोषित कर दिया गया। एक्सपर्ट का मानना है कि कम समय में अधिक मात्रा में शराब पीने से व्यक्ति  कोमा में जा सकता है या उसकी मौत हो सकती है।

Advertisement

थाईलैंड पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसने इस चैलेंज को लेने के लिए कांथी को काम पर रखा था। पुलिस ने उसके घर से एक पिस्तौल, बैंक पासबुक, मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किए।

पूछताछ के दौरान, उसने अपराध कबूल कर लिया और उसे मौत का कारण बनने का दोषी पाया गया। बता दें कि उसे 10 साल तक की जेल और 20,000 बहत (50,152 रुपये) तक का जुर्माना देना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें - 2024 के अंत में औधे मुंह गिरा बिटकॉइन, ट्रंप की जीत के बाद भी घटी कीमतें

Open in App
Advertisement
Tags :
Social Media
Advertisement
Advertisement