होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

अरे ये क्या! 2025 में उड़ी फ्लाइट 2024 में कैसे लैंड हो गई? पढ़ें टाइम ट्रैवल का चौंकाने वाला किस्सा

Cathay Pacific Flight Time Travel: कैथे पैसिफिक की फ्लाइट एक जनवरी 2025 को हांगकांग से उड़ी और 31 दिसंबर 2024 की रात को लॉस एंजिल्स में लैंड हुई। यह टाइम ट्रैवल का किस्सा इस समय काफी चर्चा में है और फ्लाइट के भूतकाल में जाने के पीछे की वजह भी सामने आ गई है।
01:34 PM Jan 02, 2025 IST | Khushbu Goyal
Cathay Pacific Flight
Advertisement

Cathay Pacific Flight Time Travel Story: टाइम ट्रैवल की कई कहानियां सुनी होंगी। इस पर आधारित मूवीज भी बनी हैं, जो देखी होंगी। साल 2024 बीत चुका है और नए साल 2025 का एक दिन भी बीत चुका है, लेकिन इन 2 दिन में टाइम ट्रैवल का चौंकाने वाला किस्सा सुनने पढ़ने को मिला, जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चर्चा है कि कैथे पैसिफिक की फ्लाइट CX880 ने एक जनवरी 2025 को हांगकांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट (HKG) से उड़ान भरी थी, लेकिन वह फ्लाइट 31 दिसंबर 2024 में अमेरिका के लॉस एंजिल्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट (LAX) पर लैंड हुई। यह सुनने में अजीब लग रहा होगा, लेकिन ऐसा वास्तव में हुआ है और इसकी वजह इंटरनेशनल डेट लाइन है। जी हां, इसी लाइन की वजह से फ्लाइट भविष्य में जाकर लैंड हुई।

यह भी पढ़ें:3 देशों में भूकंप से डोली धरती, साल 2025 के पहले दिन भारत में भी लगे झटके, 3 से 6 रही तीव्रता

हांगकांग और लॉस एंजिल्स के समय में 16 घंटे का अंतर

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दावा किया जा रहा है कि हांगकांग से उड़ी फ्लाइट ने 12 घंटे का सफर करते हुए इंटरनेशनल डेट लाइन को पार कर लिया, जो प्रशांत महासागर में न दिखने वाली एक लाइन है। इस लाइन के आधार पर ही कैलेंडर का दिन बदलता है। हांगकांग लॉस एंजिल्स से करीब 16 घंटे आगे है।

Advertisement

इसलिए जब फ्लाइट हांगकांग से उड़ी तो वहां कैलेंडर बदल चुका था। एक जनवरी 2025 की तारीख आ चुकी थी। लॉस एंजिल्स 16 घंटे पीछे था, इसलिए वहां न्यू ईयर शुरू होने में समय था। वहां 31 दिसंबर 2024 की तारीख थी। इसलिए फ्लाइट के यात्रियों को हांगकांग में न्यू ईयर मनाने का मौका मिला, वहीं लॉस एंजिल्स उतरकर भी न्यू ईयर सेलिब्रेट करने का मौका मिला।

यह भी पढ़ें:12 महीने, 12 प्लेन क्रैश, 434 मौतें…साल 2024 में इन विमान हादसों ने डराया

इंटरनेशनल डेट लाइन क्या है और क्या है खास?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इंटरनेशनल डेट लाइन (IDL) एक काल्पनिक रेखा है, जो दिखाई नहीं देती, लेकिन प्रशांत महासागर के बीचों-बीच से गुजरती है। इस लाइन का पहली बार जिक्र 1884 में हुआ था। इस रेखा धरती को 2 हिस्सों में बांटकर अलग-अलग समय और तारीखों में विभाजित करती है। जब कोई फ्लाइट इस लाइन को पार करती है तो लाइन पार वाले देशों में तारीख बदल जाती है।

लाइन पार करके आगे पश्चिम की ओर जाने पर तारीख एक दिन आगे बढ़ जाती है और लाइन के इस पार पूर्व की ओर आने पर तारीख एक दिन पीछे चली जाती है। इसी लाइन की मदद से दुनियाभर में कैलेंडर और टाइम बदलते हैं। हालांकि यह लाइन लीगली वेरिफाइड नहीं है और न ही यह सीधी लाइन है। यह देशों और उनकी भोगौलिक परिस्थितियों के अनुसार, घुमावदार है। रूस और अलास्का के बीच जिगजैग करती हुई रेखा है।

यह भी पढ़ें:60 सेकंड में 1000 राउंड फायर…भारतीय मशीन गन क्यों बनी यूरोप की पहली पसंद? मिला 225 करोड़ का ऑर्डर

Open in App
Advertisement
Tags :
Flight Newsspecial-newsTime Traveller
Advertisement
Advertisement