कौन था इब्राहिम अकील? हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर को इजराइल ने किया ढेर
Hezbollah Commander Ibrahim Aqil Killed: इजराइल और लेबनान के चरमपंथी समूह हिजबुल्लाह के बीच जंग तेज होती जा रही है। इजराइल ने पहले पेजर, फिर वॉकी-टॉकी और सोलर पैनल में विस्फोटक छिपाकर हिजबुल्लाह के लड़ाकों को निशाना बनाया था। जिसके बाद हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह ने भी इजराइल को धमकी दी थी। इस जंग के बीच इजराइल ने शुक्रवार को लेबनान की राजधानी बेरूत में बड़ा हमला किया। जिसमें हिजबुल्लाह का टॉप कमांडर इब्राहिम अकील मारा गया।
कौन था इब्राहिम अकील?
बेरूत हिजबुल्लाह का गढ़ माना जाता है। शुक्रवार को इजराइल की ओर से हुए इस हमले में आठ लोग मारे गए। जबकि दर्जनों घायल हो गए। इब्राहिम अकील हिजबुल्लाह की राडवान फोर्स का टॉप कमांडर था। कहा जाता है कि वह काफी पावरफुल था। वह हिजबुल्लाह आर्म्ड फोर्सेज का दूसरा सबसे प्रमुख कमांडर भी था। इससे पहले इजराइल ने टॉप कमांडर फुआद शुक्र को जुलाई में आईडीएफ हमले में ढेर कर दिया था। इब्राहिम ने फुआद की मौत के बाद उसकी जगह ली थी। हालांकि हिजबुल्लाह ने उसकी मौत की पुष्टि नहीं की है।
ये था आरोप
इब्राहिम अकील पर इजराइली खुफिया अड्डे पर हमला करने का आरोप था। इस हमले में कई लोगों की जान चली गई थी। इजराइल ने अब हिजबुल्लाह से इसका बदला ले लिया है। खास बात यह है कि अमेरिका ने भी उस पर 7 मिलियन यूएस डॉलर यानी करीब 58 करोड़ रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। आपको बता दें कि इजराइल ने इससे पहले फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के नेता सालेह अल-अरुरी का भी खात्मा कर दिया था। इजराइल का ये बेरूत में तीसरा बड़ा हमला है।
ये भी पढ़ें: Video: इजराइल के खिलाफ क्यों हैं 124 देश, क्या नई जंग के लिए तैयार है दुनिया?
गौरतलब है कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने गाजा पर हमला कर दिया था। इस युद्ध के बाद से इजराइली सैनिक और हिजबुल्लाह लड़ाके इजरायल-लेबनान सीमा पर एक-दूसरे से जंग में शामिल हैं। हमास के कमजोर होने के बाद युद्ध इजरायल की उत्तरी सीमा पर चला गया है।
ये भी पढ़ें: पेजर के बाद वॉकी-टॉकी ब्लास्ट, हिजबुल्लाह के पीछे ‘हाथ धोकर’ पड़ा इजराइल