Turkey के Ski रिसॉर्ट में आग लगने से 66 लोगों की मौत, कूदने की कोशिश में गई जान
Turkey Ski Resort Fire Latest Update : तुर्की के स्की रिसॉर्ट में मंगलवार को भीषण आग लग गई, जिसमें अबतक 66 लोगों की मौत हो चुकी है। कुछ लोगों ने आग से बचने के लिए कूदने की कोशिश की, जिसमें उनकी जान चली गई। इस आगजनी में कई लोग बुरी तरह से झुलस गए, जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इसे लेकर तुर्की के आंतरिक मंत्री का बयान आया है।
तुर्की की राजधानी अंकारा से लगभग 170 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्की रिसॉर्ट स्थित है। आग 12 मंजिला ग्रैंड कार्टल होटल में सुबह 3:27 बजे लगी, जहां लकड़ी की दीवार बनी हुई थी। इस होटल में 238 मेहमान रुके थे। इसे लेकर तुर्की के आंतरिक मंत्री अली येरलिकाया ने कहा कि स्की रिसॉर्ट के एक होटल में लगी आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 66 हो गई है, जबकि 51 अन्य घायल हो गए।
यह भी पढ़ें : होटल में 234 मेहमान, आग लगने से 10 की मौत, तुर्की में मचाया ‘मौत’ ने तांडव
जानें क्या बोले प्रत्यक्षदर्शी?
प्रत्यक्षदर्शियों ने आंखों देखा हाल बताया। उन्होंने बताया कि होटल में मौजूद मेहमानों ने रस्सियों से रिसॉर्ट के बाहर आने की कोशिश की। कूदने की कोशिश करने में कुछ लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 3 ऐसे लोग शामिल हैं, जो होटल की खिड़कियों से कूदे थे। ऐसा माना जा रहा है कि रेस्तरां में आग लगी और फिर तेजी से फैल गई। हालांकि, यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया कि आग किस कारण से लगी।
कुछ लोगों ने कूदकर दी जान
पास के होटल में काम करने वाले बारिस सालगुर ने बताया कि उसने आधी रात के आसपास चीखें सुनीं। होटल के लोग मदद के लिए चिल्ला रहे थे। उन्होंने कंबल मांगा और कहा कि वे कूद जाएंगे। वे जो कर सकते थे, किया। रस्सी, तकिए, सोफा लाए। कुछ लोगों ने आग की लपटों के करीब आते ही कूदकर अपनी जान दे दी।
यह भी पढ़ें : Turkey Miracle Stories: मलबे में 94 घंटे से दबा था लड़का, यूरिन पीकर बचाई जान; पढ़ें दंग कर देने वाली कहानी
तुर्की के राष्ट्रीय ने जांच के दिए आदेश
तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगान ने इस घटना को लेकर कहा कि आग लगने के कारणों की प्रशासनिक और न्यायिक जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने वादा किया कि इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।