whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

होटल में 234 मेहमान, आग लगने से 10 की मौत, तुर्की में मचाया 'मौत' ने तांडव

Turkey Ski Resort Fire Video: तुर्की के एक होटल में लगी आग में 10 लोग जलकर मर गए हैं। वहीं 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। भीषण अग्निकांड के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। आइए जानते हैं कि आखिर मामला क्या है?
01:47 PM Jan 21, 2025 IST | Khushbu Goyal
होटल में 234 मेहमान  आग लगने से 10 की मौत  तुर्की में मचाया  मौत  ने तांडव
रिजॉर्ट से आग की ऊंची-ऊंची लपटें निकलती दिखीं।

Turkey Ski Resort Massive Fire: तुर्की देश में आज 21 जनवरी की सुबह करीब साढ़े 3 बजे भीषण अग्निकांड हुआ। देश के उत्तर-पश्चिमी एरिया में पहाड़ों के बीच एक टीले पर बने स्की रिजॉर्ट कम होटल कार्टलकाया में आग लग गई। अग्निकांड में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है और 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।

Advertisement

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अग्निकांड की पुष्टि तुर्की के आंतरिक मंत्री अली यरलीकाया ने की है। वहीं इस अग्निकांड के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। फायर ब्रिगेड की 30 गाड़ियां और 25 एंबुलेंस मौके पर पहुंची।

Advertisement

Advertisement

हादसे की जांच के लिए टीम गठित

बोलू के गवर्नर अब्दुल अजीज आयडिन ने मीडिया को बताया कि आग होटल की 11वीं मंजिल पर लगी और उसने तेजी से नीचे के फ्लोर्स को भी अपनी चपेट में ले लिया। होटल से आग की ऊंची-ऊंची लपटें देखकर होटल में रहने करीब 234 मेहमान घबरा गए और वे अपने कमरों की खिड़कियों से कूदने लगे। इतनी ऊंचाई से कूदने के कारण ही लोगों की मौत हुई और घायल हुए।

घायलों ने यह जानकारी पुलिस को दी और बताया कि वे छुट्टियां मनाने के लिए आए थे और इस रिजॉर्ट में ठहरे थे। वहीं घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत अभी खतरे से बाहर है। हादसे की जांच के लिए एक टीम गठित कर दी गई है, जिसे जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। हादसे के लिए दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि कार्टलकाया रिजॉर्ट कम होटल तुर्की के कोरोगलु पर्वतों की तलहटी में बना है और तुर्की का मशहूर स्की रिजॉर्ट है। यह तुर्की की राजधानी इस्तांबुल से लगभग 300 किलोमीटर दूर पूर्व दिशा में है। तुर्की के स्कूलों में छुट्टियां होने के कारण रिजॉर्ट टूरिस्टों से भरा हुआ था कि अचानक हादसा हो गया।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो