whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

20 सेकंड में चाकू से 23 वार, पुलिसवाले को उतारा मौत के घाट, 30 साल तक जेल में रहेगा हत्यारा

England Police Man Murder Case: बिना कपड़ों के बढ़ई का काम करते हुए शख्स का फोटो वायरल हुआ था। उस शख्स ने अब 30 साल की जेल की सजा सुनाई गई है। क्योंकि उसने एक पुलिस वाले की 30 बार कैंची से वार करके हत्या कर दी थी।
10:43 AM Feb 05, 2025 IST | Khushbu Goyal
20 सेकंड में चाकू से 23 वार  पुलिसवाले को उतारा मौत के घाट  30 साल तक जेल में रहेगा हत्यारा
Murderer Robert Jenner

Carpenter Killed Police Man by Stabbing: इंगलैंड के केंट शहर में एक शख्स को 30 साल की जेल की सजा हुई है। उसने एक पुलिसवाले को 23 बार कैंची से वार करके मौत को घाट उतार दिया था। दोषी की उम्र करीब 50 साल है और उसका नाम रॉबर्ट जेनर है। उसे जूरी ने केंट पुलिस कमिश्नर सीन क्विन के सिर, चेहरे, गर्दन पर चाकू घोंपकर उनकी हत्या करने का दोषी ठहराया है। केंट पुलिस के अनुसार, 15 जून 2023 को एल्बियन प्लेस में जेनर के फ्लैट पर रेड मारी गई थी। उस दौरान जेनर नग्न अवस्था में मिला। उसने मेन गेट पर फर्नीचर लगाकर रास्ता ब्लॉक कर रखा था, ताकि पुलिस अंदर न जा सके।

Advertisement

लेकिन जब पुलिस जबरन फ्लैट में घुसी तो वह एक अंधेरे कमरे में घुस गया। कमिश्नर क्विन ने उसका पीछा किया और जैसे ही वे कमरे में घुसे, जेनर ने उन पर कैंची से हमला कर दिया। सिर, चेहरे, गर्दन पर बार-बार चाकू से वार किया। करीब 20 सेंकड तक वह हमला करता रहा। सहकर्मियों ने बचाव करके उन्हें जेनर से छुड़वाया। इस हमले का वीडियो भी कोर्ट में जूरी के सामने पेश किया गया, जिसके आधार पर ही मेडस्टोन क्राउन कोर्ट ने दिसंबर 2024 में जेनर को दोषी ठहराया। 30 साल तक जेल में रहने की सजा सुनाई।

यह भी पढ़ें:PM मोदी के अमेरिका दौरे की तारीख तय, जानें कब डोनाल्ड ट्रंप से मिलेंगे और किन मुद्दों पर चर्चा संभव?

Advertisement

बिना कपड़ों के बढ़ई का काम करने से मशहूर था

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, जेनर को वारदात से 2 दिन ही पहले ही जेल से रिहा किया गया था, क्योंकि उसने पारदर्शी कपड़े पहनने पर प्रतिबंध लगाने वाले अदालती आदेश का उल्लंघन करने के लिए सजा काट ली थी। जेनर नग्न अवस्था में लकड़ी का काम करने के कारण नग्न बढ़ई के नाम से मशहूर था। जेनर केस की सुनवाई के दौरान पेश नहीं हुआ और न ही उसे सबूत जमा कराए, लेकिन वकील के जरिए उसने हत्या का प्रयास और घायल करने के इरादे से इनकार किया।

Advertisement

केंट शहर के मुख्य अधीक्षक नील लाउडन ने कहा कि जब न्यायाधीश ने उसे 30 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई, तब भी वह अनुपस्थित था। शर्तों के अनुसार पैरोल के लिए आवेदन करने से पहले उसे कम से कम दो-तिहाई सजा काटनी होगी। जेनर को 5 साल के लिए विस्तारित लाइसेंस अवधि के अधीन रहना होगा। जेनर ने किसी पुलिस वाले को अब तक की सबसे बुरी चोटें पहुंचाई हैं। यह मामला उन चुनौतियों की याद दिलाता है, जिनका सामना पुलिस अधिकारी दूसरों की रक्षा करने के लिए तत्परता से करते हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, जेनर के मन में न तो कानून के प्रति कोई सम्मान है और न ही उसे अपने किए का पछतावा है। ऐसे में वह जनता के लिए एक गंभीर और बड़ा खतरा बना हुआ है और अब उसे बहुत लंबे समय तक जेल में रहना होगा।

यह भी पढ़ें:डोनाल्ड ट्रंप के तेवर पड़े नरम! कनाडा को राहत, जानें US प्रेसिडेंट और जस्टिन ट्रूडो के बीच क्या डील हुई?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो