इस देश की खाली सड़कों पर कौन उगा रहा भांग? पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
UK Crime News: यूके में खाली सड़कों पर बड़े पैमाने पर भांग उगाई जा रही है। पुलिस ने एक रिपोर्ट जारी की है। जिसमें बताया गया है कि संगठित अपराधियों का एक समूह कमाई के लिए बड़े पैमाने पर भांग का उत्पादन कर रहा है। जिसके लिए खाली सड़कों, दुकानों और पबों का सहारा लिया जा रहा है। पुलिस ने पिछले साल स्कॉटलैंड के आयर में एक खिलौनों की दुकान, पॉविस में एक पूर्व बैंक और दर्जनों जगह रेड की थी। नेशनल पुलिस चीफ्स काउंसिल के अनुसार खाली पड़े रेस्तरां, नाइट क्लबों, बिंगो हॉल्स और कई कार्यालयों की खाली इमारतों का प्रयोग भांग उगाने के लिए हो रहा था।
ग्वेंट पुलिस ने जारी की है रिपोर्ट
ग्वेंट पुलिस ने न्यूपोर्ट शहर की मुख्य शॉपिंग स्ट्रीट के पूर्व डिपार्टमेंट स्टोर पर रेड की थी। जिसकी छत पर 3 हजार से अधिक भांग के पौधे उगाए गए मिले थे। इस भांग की अनुमानित कीमत लगभग दो मिलियन पाउंड (21,37,24,258 रुपये) थी। पुलिस ने कई दुकानदारों को चेतावनी दी है कि अगर अपराधियों को दुकान भांग उगाने के लिए दी तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राष्ट्रीय प्रमुख चीफ कांस्टेबल रिचर्ड लुईस के अनुसार अपराधियों ने सोचा था कि पुलिस का ध्यान इन पौधों पर नहीं जाएगा।
यह भी पढ़ें:इजराइल की जेलों में फिलिस्तीनी कैदियों से जुल्म, महिला सैनिक करती थीं रेप!
कई दुकानों को पुलिस ने सीज भी किया है। अपराधियों ने सोचा था कि शाम के समय सड़कों पर आवाजाही न के बराबर होती है। जिसका फायदा उठाने की फिराक में बदमाश थे। लेकिन पुलिस को इनके इरादों का पता लग गया। आवासीय संपत्तियों पर भांग उगाने के मामलों में पुलिस ने 1 हजार गिरफ्तारियां की हैं। वहीं, 1 हजार से अधिक लोगों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। न्यूपोर्ट शहर में ऐसे कई मामले सामने आए हैं। 2019 में बंद हो चुके एक डिपार्टमेंट स्टोर की कई मंजिलों पर भांग उगाई गई थी। पुलिस को काफी समय तक जांच के बाद पता लगा कि इसके पीछे क्या मंशा थी?
हर 6 में से 1 दुकान यहां खाली
इस भांग को संगठित अपराधी समूह यूके के बारों में सप्लाई करते हैं। सार्जेंट डैन वाइज ने बताया कि खुदरा साइटों को निशाना बनाने वाले गिरोह के बारे में अभी जांच चल रही है। कोविड काल के बाद कई दुकानें बंद हो चुकी हैं। जिसके बाद ये गिरोह सक्रिय हुआ। वेल्श रिटेल कंसोर्टियम की रिपोर्ट के मुताबिक यहां 6 में से 1 दुकान खाली पड़ी हुई है। पुलिस ने न्यूपोर्ट सिटी काउंसिल से मिलकर रिपोर्ट तैयार की है। खाली पड़ी कई दुकानों के शीशे के ऊपर अपराधियों ने टेप भी लगाई हुई थी। ताकि लोगों को अंदर का नजारा न दिख सके। पुलिस ने कहा कि मानव तस्करी और नशा रोकने के लिए उनकी टीमें लगातार काम कर रही हैं।
यह भी पढ़ें:9 साल की बेटियां बनेंगी दुल्हन! इस मुस्लिम देश ने आखिर क्यों बना डाला नया कानून?
यह भी पढ़ें:‘भारत के दलाल…’, भीड़ ने पीट-पीटकर की युवकों की हत्या; ब्रिज से लटका दिए शव…जानें वायरल वीडियो की सच्चाई