रूस पर यूक्रेन का सबसे बड़ा हमला, ड्रोन स्ट्राइक से दहला मॉस्को, 4 एयरपोर्ट भी बंद, सामने आए Video
Ukraine Drone Attack Moscow : साल 2022 से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है। दोनों देश एक दूसरे पर जमकर हवाई हमले कर रहे हैं। इस बीच खबर आई है कि यूक्रेन ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के किले में जमकर तबाही मचाई। यूक्रेन का यह अबतक तक सबसे बड़ा हमला है। इसे लेकर कई वीडियो भी सामने आए हैं।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन ने मॉस्को पर 34 ड्रोन से अटैक किया, जो 2022 में युद्ध की शुरुआत के बाद से रूसी राजधानी पर सबसे बड़ा ड्रोन हमला है, जिससे शहर के चार प्रमुख एयरपोर्ट बंद कर दिए गए और उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया। इस हमले में एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना आ रही है।
यह भी पढ़ें : सिर्फ यूक्रेन की सेना ही नहीं लड़ रही रूस से जंग, पुतिन की हेकड़ी निकालने को घरों में बन रहे ड्रोन
रूसी सेना ने 32 ड्रोन मार गिराए
रूसी अधिकारियों ने बताया कि यूक्रेन की ओर से रविवार सुबह 9.45 बजे के आसपास 34 ड्रोन हमले किए गए, जिनमें से 32 ड्रोन को रूस की वायु सेना ने मार गिराया। मॉस्को के सोफिनो में एक ड्रोन गिरने से दो घरों में आग लग गई। आसमान में मार गिराए गए ड्रोन के मलबे कई इलाकों में गिरे।
यह भी पढ़ें : यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की हत्या की साजिश नाकाम, 2 यूक्रेनी अधिकारी बर्खास्त
मॉस्को के 4 एयरपोर्ट बंद
रिपोर्टों के अनुसार, ड्रोन हमलों की वजह से मास्को के डोमोड़ेदोवो, व्नुकोवो और झुकोवस्की इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ानें निलंबित कर दी गईं। बाद में शेरेमेत्येवो एयरपोर्ट को भी बंद कर दिया गया। इसे लेकर महापौर ने बताया कि ड्रोन हमलों के स्थान पर आपातकालीन सेवाएं काम कर रही हैं। मॉस्को में एक हाईवे के पास घने सफेद धुएं के साथ भीषण आग देखी गई। जुकोवस्की एयरपोर्ट के पास भी आग लगने की खबर मिली है।