US Election 2024: ट्रंप या हैरिस में से जीतेगा कौन? किसके नाम पर सट्टा ज्यादा
US Election 2024: 5 नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए मतदान किया गया। अमेरिका में अलग-अलग वक्त पर वोटिंग बंद होगी। भारतीय समय के मुताबिक, बुधवार सुबह 9.30 बजे तक अमेरिका के पूर्वी तट पर वोटिंग होगी। 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ में कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रम्प हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दावेदारी की बात की जाए तो सट्टा बाजार ट्रंप के पक्ष में है। हालांकि पोल कमला हैरिस की ओर थोड़ा झुके हुए नजर आ रहे हैं।
विश्लेषकों ने मतदाताओं को उत्साहित करने और बाजारों को प्रभावित करने की ट्रम्प का पलड़ा भारी बताया। आपको बता दें कि विशेषज्ञ पोल बनाम सट्टेबाजी की विश्वसनीयता पर बहस करते हैं।
ये भी पढ़ें: US Election 2024: कब तक आएंगे राष्ट्रपति पद के चुनावी रुझान? जान लें पूरी डिटेल
ट्रंप के पक्ष में सट्टा बाजार
2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ में सट्टा बाजार का रुख पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के पक्ष में हैं। वहीं, वोटिंग डेटा को देखा जाए तो ये उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की बढ़त के संकेत दे रहा है। बेट ऑनलाइन, बेटफेयर और बोवाडा जैसे प्रमुख सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म ट्रंप की जीत की 54.3% संभावना दिखा रहे हैं। वहीं, 44.4% कमला हैरिस के पक्ष में है। जबकि पोल सर्वे सामने आने के बाद ट्रंप की जीत का प्रिडिक्शन 50% तक कम हो गया था।
पोल में कमला हैरिस को बढ़त
डेस मोइनेस रजिस्टर, मीडियाकॉम आयोवा पोल के सर्वे में कमला हैरिस को ट्रंप से 3 पॉइंट की बढ़त बताई गई। इसके मुताबिक, ट्रंप को 44% वोट मिलने की संभावना है। हालांकि चुनाव में सट्टा बाजार और पोल के आंकड़ों की सटीकता एक बहस का मुद्दा बन जाता है। पोल मतदाताओं के इरादों का डायरेक्ट मेजरमेंट देते हैं, जबकि ट्रंप समर्थक सट्टा बाजार को बढ़ावा दे रहे हैं। 2016 के नतीजे, ट्रंप के हाई-प्रोफाइल प्रोग्राम के प्रचार और मीडिया कवरेज को देखते हुए सट्टेबाज यह मान सकते हैं वह एक बार फिर से वह अमेरिका के राष्ट्रपति बन सकते हैं। पोल और सट्टा बाजार के आंकड़े कितने सही साबित होंगे ये तो नतीजों के बाद ही पता चलेगा।
ये भी पढ़ें: US Election: ट्रंप और हैरिस को बराबर वोट मिले तो कैसे होगा विजेता का फैसला? जानें नियम