US Election: डोनाल्ड ट्रंप बनेंगे अमेरिकी के 47वें राष्ट्रपति, मिले 277 इलेक्टोरल वोट
Donald Trump Win: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप जीत गए हैं, वह देश के 47वें राष्ट्रपति चुने गए हैं। ट्रंप को 277 इलेक्टोरल वोट मिले, उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस को हराया है। कमला हैरिस को 244 इलेक्टोरल वोट मिले हैं। बता दें डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनें हैं। अमेरिकी चुनाव भारतीय अर्थव्यवस्था के लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण माने जाते हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद दुनियाभर के राजनेता डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दे रहे हैं। भारत के पीएम नरेंद्र मोदी, इजरायली पीएम नेतन्याहू, पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ व अन्य लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें जीत के लिए शुभकामनाएं दी।
ये भी पढ़ें: US Election 2024: अमेरिका के राष्ट्रपति की सैलरी कितनी? भारत के प्रेसिडेंट से कितनी ज्यादा
समृद्ध अमेरिका बनाना है सपना
अपनी जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं अमेरिकी लोगों को उनके असाधारण सम्मान के लिए धन्यवाद देता हूं। फ्लोरिडा के पॉम बीच पर अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा मैं हर दिन आपके लिए, आपके परिवार और आपके भविष्य के लिए लडूंगा। मैं अपने शरीर की हर सांस के साथ आपके लिए लडूंगा। मैं तब तक चैन से नहीं बैठूंगा जब तक हम वह मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं बना देते जिसके हमारे बच्चे और आप हकदार हैं।
पत्नी के साथ मंच पर पहुचे थे ट्रंप, एलन मस्क को बताया 'नया सितारा'
चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क की जमकर तारीफ की। बता दें एलन मस्क उनके चुनाव अभियान का प्रमुख हिस्सा रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि एलन मस्क रिपब्लिक पार्टी के 'नए सितारे' हैं। बता दें जीत के बाद लोगों को संबंधित करने वह मंच पर अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे। उन्होंने लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि वह अमेरिका महान बनाने के लिए काम करेंगे।
ये भी पढ़ें: America में कैसे होता है राष्ट्रपति का चुनाव? कम वोटों वाला भी हो सकता है विजेता