whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

US Flight Crash से पहले ऐसे ही हादसे में 72 की हुई थी मौत, 63 साल पहले क्या हुआ?

US Flight Crash : अमेरिका में हुए विमान हादसे ने साल 1961 में हुई विनाशकारी घटना की यादें ताजा कर दी है। तब अमेरिकी स्केटिंग की पूरी टीम की मौत हुई थी।
10:31 AM Jan 31, 2025 IST | Avinash Tiwari
us flight crash से पहले ऐसे ही हादसे में 72 की हुई थी मौत  63 साल पहले क्या हुआ

US Flight Crash : अमेरिका में हुए विमान दुर्घटना में कई लोगों की मौत हो गई. विमना में करीब 65 लोग सवार थे। सभी के मारे के जाने की आशंका है। विमान एक सेना के हेलिकॉप्टर से टकराने के बाद आग का गोला बन गया और फिर नदी में गिर गया। इस घटना में अन्य लोगों के साथ अमेरिकी फिगर स्केटर्स, कोच और परिवार के सदस्यों की मौत हो गई है। यह खबर स्केटिंग करने वाले और प्रशंसकों के लिए बड़ी विनाशकारी है। इस प्लेन हादसे ने 64 साल पहली हुई एक घटना की याद दिला दी, जिसमें पूरी अमेरिकी फिगर स्केटिंग टीम की मृत्यु हो गई थी।

Advertisement

विमान दुर्घटना में मारे गए सबसे कम उम्र के बच्चे

वाशिंगटन, डी.सी. में हुए घातक विमान दुर्घटना के दो सबसे कम उम्र के पीड़ितों की पहचान एक उभरते हुए युवा आइस स्केटिंग जोड़ी के रूप में की गई है। ये जोड़ी युवा आइस डांस पार्टनर एंजेला यांग और सीन की है। दोनों अपने कोच के साथ, विचिटा, कंसास में आयोजित अमेरिकी फिगर स्केटिंग चैंपियनशिप और राष्ट्रीय विकास शिविर से वापस आ रहे थे। इस जोड़ी ने नवंबर में टेक्सास के प्लानो में 2025 मिडवेस्टर्न सेक्शनल सिंगल्स और यूएस आइस डांस में कई श्रेणियों में पहला स्थान जीता था।

इस दुर्घटना ने 1961 में हुए घातक विमान हादसे की यादें ताजा कर दी हैं। 15 फरवरी, 1961 को चेकोस्लोवाकिया के प्राग विश्व चैंपियनशिप के लिए जाते समय बेल्जियम में एक विमान दुर्घटना में पूरी अमेरिकी फिगर स्केटिंग टीम की मृत्यु हो गई थी। इस दुर्घटना में मारे गए 72 यात्रियों में 18 स्केटर, 16 कोच, अधिकारी, जज और परिवार के सदस्य शामिल थे। यह आज भी देश की सबसे बड़ी खेल त्रासदियों में से एक है।

Advertisement


1960 ओलंपिक कांस्य पदक विजेता रॉन लुडिंगटन ने 2010 में एक इंटरव्यू में बताया था कि वे सभी मेरे दोस्त और कोच थे। मैं उनके साथ बड़ा हुआ और मैंने उनके साथ पूरी दुनिया की यात्रा की। लुडिंगटन को भी इस उड़ान में एक कोच के रूप में शामिल होना था लेकिन किसी कारणवश वह इस टीम के साथ नहीं जा पाए थे।

Advertisement

यह भी पढ़ें : कनाडा में फ्रिज के ऐसे जुगाड़ से गुजराती शख्स ट्रोल, यूजर्स बोले-कंजूस कहीं का

अब एक और विमान हादसा 30 जनवरी को अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान संख्या 5342 के साथ हुआ है. इसमें सवार 60 यात्रियों और चार चालक दल के सदस्यों में से कोई भी जीवित नहीं बचा, क्योंकि विमान वाशिंगटन रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने से पहले सेना के एक हेलीकॉप्टर से टकरा गया था।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो