भारत में भी फैला है ट्रंप का अरबों का बिजनेस, किस नाम से चल रहा US के नए राष्ट्रपति का कारोबार?
US New President Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत हासिल की है। 78 साल के ट्रंप राजनीति का बड़ा चेहरा माने जाते हैं। वे अमेरिका के एक सफल बिजनेसमैन भी हैं, जिनका कारोबार दुनिया के कई बड़े देशों में फैला हुआ है। वे भारत में भी अपना अरबों का कारोबार चलाते हैं, लेकिन कम ही लोगों को इसके बारे में पता होगा। ट्रंप का भारत के मुंबई, गुरुग्राम, कोलकाता और पुणे जैसे शहरों में कारोबार चलता है। बता दें कि ट्रंप का भारत के साथ गहरा नाता रहा है। ट्रंप ने भारत के कई शहरों में रियल एस्टेट सेक्टर में बड़ा निवेश कर रखा है। ट्रंप की पीएम नरेंद्र मोदी के साथ भी अच्छी बॉन्डिंग मानी जाती है।
कई कंपनियों के साथ किया इन्वेस्टमेंट
ट्रंप फैमिली की बात की जाए तो विरासत में उनको बिजनेस मिला है, जिसे अपनी मेहनत के बूते पर डोनाल्ड ट्रंप ने शीर्ष पर पहुंचाया है। भारत के पुणे, मुंबई, कोलकाता और गुरुग्राम जैसे शहरों में ट्रंप टावर्स देखने को मिल जाएंगे। डोनाल्ड ट्रंप की रियल एस्टेट कंपनी का नाम द ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन है। जो भारत में लोढ़ा ग्रुप, M3M, पंचशील रियल्टी के साथ मिलकर काम करती है। ट्रंप की कंपनी का संबंध यूनिमार्क, आइरियो और ट्रिबेका के साथ भी है। जो रियल एस्टेट में बड़ा नाम मानी जाती हैं। ट्रंप प्रोजेक्ट्स की महंगी कीमतों के बाद भी रियल एस्टेट सेक्टर में खासी डिमांड है।
ये भी पढ़ें: America में कैसे होता है राष्ट्रपति का चुनाव? कम वोटों वाला भी हो सकता है विजेता
वहीं, RDB ग्रुप, ट्रिबेका डेवलपर्स और यूनिमार्क गुर्प के साथ मिलकर भी कोलकाता में एक ट्रंप टावर को बनाया गया है। इस टावर में 39 मंजिलें हैं, यहां फ्लैट की शुरुआती कीमत पौने चार करोड़ है। इसके बाद मायानगरी मुंबई की बात करते हैं। यहां भी ट्रंप टावर है। यहां पर 78 मंजिला इमारतें खड़ी की गई हैं। ट्रंप की कंपनी के पास लगभग 700 एकड़ जमीन है, जो पूरा रिहाइशी इलाका है। यहां पर लोढ़ा ग्रुप के साथ मिलकर इन्वेस्टमेंट किया गया है। यहां पर प्राइवेट जेट की सुविधा भी है। इस जगह फ्लैट लेने के लिए शुरुआती कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये खर्च करनी पड़ती है।
देशभर में 5 लग्जरी प्रोजेक्ट
दिल्ली से लगते हरियाणा के गुरुग्राम शहर में ट्रंप की कंपनी के ट्रिबेका के साथ टावर्स हैं। गुरुग्राम के सेक्टर-65 में 50 मंजिला दो इमारतें हैं। जिनका विस्तार लगातार किया जा रहा है। यहां पर अगर कोई फ्लैट लेना चाहता है तो शुरुआती कीमत 4 करोड़ रुपये से शुरू होती है। पुणे में भी ट्रंप टावर बनाया गया है। यहां पर दो 23 मंजिला इमारतें हैं, जहां फ्लैट की कीमत शुरुआती तौर पर 15 करोड़ है। ट्रंप की कंपनी ने भारतीय रियल एस्टेट सेक्टर में 2013 में प्रवेश किया था। पिछले 11 साल में ट्रंप की कंपनी अपना कारोबार फैला चुकी है। अब तक कंपनी के देशभर में 5 लग्जरी प्रोजेक्ट लॉन्च हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें: US Election 2024: अमेरिका के राष्ट्रपति की सैलरी कितनी? भारत के प्रेसिडेंट से कितनी ज्यादा