whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप की हुई 'ताजपोशी', दूसरी बार बने अमेरिका के राष्ट्रपति

Donald Trump Swearing-in Ceremony Live Updates: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर सोमवार रात को शपथ ग्रहण कर ली है। ट्रंप दूसरी बार राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठे हैं।
10:31 PM Jan 20, 2025 IST | Parmod chaudhary
डोनाल्ड ट्रंप की हुई  ताजपोशी   दूसरी बार बने अमेरिका के राष्ट्रपति

Donald Trump Swearing-in Ceremony: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ले ली है। Capitol Hill में उनको यूएस के चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स ने शपथ दिलवाई। डोनाल्ड ट्रंप से पहले उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने शपथ ली। पिछले वर्ष नवंबर में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव संपन्न हुए थे। इस चुनाव में ट्रंप ने अपनी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को करारी शिकस्त दी थी। ट्रंप दूसरी बार प्रेसिडेंट की कुर्सी पर बैठे हैं। इससे पहले वे जनवरी 2017 से जनवरी 2021 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके हैं। अमेरिका मीडिया के अनुसार ट्रंप ने वायदा किया था कि शपथ लेने के बाद वे पहले ही दिन अपने कार्यालय से करीब 100 आदेश जारी करेंगे। कथित तौर पर वे बाइडेन प्रशासन द्वारा लागू आदेशों को पलटने के लिए फरमान जारी करेंगे। पूरी दुनिया की निगाहें ट्रंप के चुनावी वादों पर टिकी हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें:Donald Trump के शपथ ग्रहण समारोह पर टूटा बर्फीले तूफान का कहर; 40 साल बाद बदली गई ये परंपरा

उनके शपथ ग्रहण समारोह से पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी बयान जारी किया था। पुतिन ने कहा था कि वे ट्रंप से यूक्रेन जंग पर बात करने को तैयार हैं। उन्होंने स्थायी शांति की उम्मीद जताई थी। पुतिन ने शपथ ग्रहण को लेकर ट्रंप को बधाई भी दी।

Advertisement

Advertisement

वहीं, भारत की ओर से ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शिरकत की। जयशंकर डोनाल्ड ट्रंप के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का एक लेटर भी लेकर गए थे। सूत्रों के अनुसार जयशंकर ने ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में मोदी के विशेष दूत के तौर पर शिरकत की है। ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर कामकाज संभाला है।

शपथ ग्रहण समारोह से पहले अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शिष्टाचार भेंट के लिए व्हाइट हाउस पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप का जोरदार स्वागत किया। बाइडेन के साथ उनकी पत्नी जिल बाइडेन भी मौजूद रही थीं। डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप का दोनों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

यह भी पढ़ें – Donald Trump का शपथ ग्रहण समारोह आज, रैली से लेकर लंच तक जानें क्या-क्या होगा खास?

अपने पति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में मेलानिया ट्रंप भी पहुंचीं। वे इस दौरान न्यूयॉर्क डिजाइनर के कोट और स्कर्ट में दिखीं। उन्होंने एक बड़ी टोपी भी पहनी हुई थी। मेलानिया ने राल्फ लॉरेन द्वारा डिजाइन की गई पाउडर नीली पोशाक और मैचिंग बोलेरो जैकेट पहनी थी, जो मैचिंग दस्ताने और मैनोलो ब्लाहनिक स्टिलेटोस के साथ जोड़ी गई थी।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो