whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Donald Trump के 'टैरिफ' लगाने के फैसले से दुनिया पर क्या-क्या असर? समझिए पूरी बात

World News in Hindi: अमेरिका का राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप ने कई देशों से आयात होने वाले सामान पर नए टैरिफ लगा दिए हैं। इस फैसले के बाद दुनियाभर में नया व्यापार युद्ध छिड़ने की आशंका है। विस्तार से फैसले के प्रभावों के बारे में जानते हैं।
04:33 PM Feb 03, 2025 IST | Parmod chaudhary
donald trump के  टैरिफ  लगाने के फैसले से दुनिया पर क्या क्या असर  समझिए पूरी बात

World Latest News: नए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको समेत कई देशों से आने वाले सामान पर नए और कड़े टैरिफ लगाने का फैसला किया है। फैसले के बाद अब दुनिया में नया व्यापार युद्ध छिड़ने की आशंका है, क्योंकि तीनों देशों (कनाडा, मेक्सिको, चीन) ने अमेरिकी दबाव के आगे घुटने टेकने से न केवल इनकार किया है, बल्कि जवाबी कार्रवाई का भी ऐलान किया है।

Advertisement

अमेरिका को नुकसान

विशेषज्ञों के अनुसार अमेरिकी उपभोक्ताओं को भी टैरिफ की वजह से महंगाई का सामना करना पड़ेगा। यूएस के टेक और ऑटोमोबाइल उद्योग पर असर पड़ सकता है, क्योंकि इसके कलपुर्जे मेक्सिको और कनाडा से आते हैं। तीनों देशों पर लगे टैरिफ से ये सामान महंगा होगा, जिसका सीधा असर अमेरिकियों की जेब पर पड़ेगा।

दुनिया को नुकसान

ट्रंप के फैसले से अमेरिका और उसके सहयोगियों के बीच व्यापारिक टकराव तेज हो सकता है। इसकी वजह से इंटरनेशनल मार्केट में अनिश्चितता आ सकती है, जिसका सीधा असर शेयर बाजार पर होगा। शेयर मार्केट गिरने से चीन, कनाडा और मेक्सिको की कंपनियां अमेरिका से शिफ्ट हो सकती हैं।

Advertisement

ये है मामला

ट्रंप ने 1 फरवरी को नए आदेशों पर दस्तखत किए हैं, जिसके बाद कनाडा और मेक्सिको से आने वाले सामान पर 25 फीसदी टैरिफ लग गया है। कनाडा से आने वाले ऊर्जा संसाधनों और चीनी सामान पर 10 फीसदी टैरिफ लगाया गया है। ट्रंप प्रशासन का दावा है कि यह टैरिफ अवैध प्रवासियों और ड्रग्स तस्करी को रोकने के लिए लगाया गया है। ट्रंप ने इन सबके लिए चीन, मेक्सिको और कनाडा को जिम्मेदार ठहराया था। इससे पहले चुनाव अभियान के दौरान भी ट्रंप ने दोनों मुद्दे उठाए थे। ट्रंप ने सत्ता में लौटने के बाद कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया था।

Advertisement

कनाडा की प्रतिक्रिया

वहीं, कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने इन आदेशों को अनुचित बताया था। ट्रूडो ने कहा था कि कनाडा भी अमेरिका से आने वाले 107 बिलियन अमेरिकी डॉलर (155 बिलियन कनाडाई डॉलर) के सामान पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएगा। मंगलवार से 30 बिलियन कनाडाई डॉलर पर टैरिफ लागू होंगे। शेष 125 बिलियन कनाडाई डॉलर के सामान पर 21 दिनों के अंदर शुल्क लागू होगा।

मेक्सिको की प्रतिक्रिया

मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने भी ट्रंप के फैसले के खिलाफ टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि मेक्सिको टकराव नहीं चाहता, लेकिन हम अपने व्यापारिक हितों की रक्षा करेंगे। मेक्सिको ने साफ नहीं किया है कि किस अमेरिकी सामान पर कितना टैरिफ लगेगा? सिर्फ प्लान बी लागू करने की बात कही है।

चीन की प्रतिक्रिया

चीन ने ट्रंप के आदेशों को विश्व व्यापार संगठन (WTO) के नियमों का उल्लंघन बताया था। साथ ही इंटरनेशनल कोर्ट में केस दायर करने का ऐलान किया था। चीन ने कहा था कि ट्रंप का कदम अनुचित और गैरकानूनी है। इससे दोनों देशों के संबंधों पर असर पड़ सकता है। वह अपनी रक्षा के जरूरी उपाय करेगा।

यह भी पढे़ं : चीन को सबसे बड़ा झटका! ट्रंप के टैरिफ से युआन रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा, 2 और देशों को नुकसान

यह भी पढे़ं : ‘बेशक किसी को चोट लगे…’, टैरिफ को लेकर Donald Trump ने फिर साधा निशाना; कही ये बात

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो