whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

खतरनाक बर्फीले तूफान ने मचाई तबाही; 12 की मौत, 20 करोड़ लोगों की जान खतरे में, जानें अमेरिका में कैसे हैं हालात?

US Winter Storm: अमेरिका में आए बर्फीले तूफान में तबाही मच रखी है। करीब 20 स्टेट्स में इमरजेंसी लागू है और लोग घरों में कैद हैं। 20 करोड़ लोगों की जान को खतरा है। सड़कें, पेड़, नदियां, पुल सभी बर्फ से ढके हैं। पानी जमा हुआ है और लोगों की जान जा रही है।
08:50 AM Jan 23, 2025 IST | Khushbu Goyal
खतरनाक बर्फीले तूफान ने मचाई तबाही  12 की मौत  20 करोड़ लोगों की जान खतरे में  जानें अमेरिका में कैसे हैं हालात
US Winter Storm

US Winter Storm Updates: अमेरिका में आए शीतलकालीन तूफान ने 20 करोड़ लोगों की जान को खतरा पैदा कर दिया है। दक्षिण अमेरिका में करीब 12 लोगों की जान लेने वाला तूफान अब पूर्वी अमेरिका की ओर बढ़ गया है। इसके बाद यह तूफान पश्चिम अमेरिका की ओर बढ़ सकता है। 100 मील प्रति घंटे की रफ्तार से बर्फीली हवाएं चल रही हैं, जिस कारण अमेरिका के 20 से ज्यादा राज्यों में इमरजेंसी लागू हो चुकी है। तापमान जमाव बिंदु से नीचे पहुंच गया है। करीब 10 लाख लोग अंधेरे में डूबे हुए हैं। कई राज्यों के एयरपोर्ट बंद होने से लोग बाकी अमेरिका से कट गए हैं।

Advertisement

बर्फबारी के कारण सड़कें तक ब्लॉक हैं। पेड़ों, सड़कों और घरों से बर्फ की चादर ओढ़ ली है। बर्फबारी रिकॉर्ड तोड़ चकी है। टेक्सास से शुरू होकर सुदूर दक्षिण में फ्लोरिडा और उत्तरी कैरोलिना के आउटर बैंक्स तक बर्फबारी हो रही है। न्यू ऑरलियन्स, अटलांटा और जैक्सनविले में बर्फ जमी है। आर्कटिक से आ रही बर्फीली हवाओं से मध्य-पश्चिम और पूर्वी अमेरिका में भी जानलेवा हाड़ कंपाने और गलाने वाली ठंड पड़ रही है। सरकारी दफ्तर, स्कूल-कॉलेज, यूनिवर्सिटी, मार्केट, सब बंद है। लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं। इस हफ्ते अमेरिका में हालात ऐसे ही बने रहने की पूर्वानुमान लगाया गया है।

Advertisement

Advertisement

एयरपोर्ट बंद और फ्लाइटें कैंसिल

USA टूडे की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण अमेरिका में करीब 10 इंच बर्फबारी करने वाला शीतकालीन तूफान बुधवार को पूर्व की ओर बढ़ गया। फ्लोरिडा, पैनहैंडल, जॉर्जिया और पूर्वी कैरोलिना के कुछ हिस्सों में भारी बर्फबारी होने, ओले गिरने और बर्फीली बारिश होने का अलर्ट अमेरिका की नेशनल वेदर सर्विस ने दिया है। मौसम विभाग की ताजा चेतावनी में कहा गया है कि फ्लाइटअवेयर डॉट कॉम के अनुसार, दक्षिण, पश्चिमी और पूर्वी अमेरिका में 3000 से ज्यादा फ्लाइटें कैंसिल हो चुकी हैं। ह्यूस्टन, न्यू ऑरलियन्स, जैक्सनविले, लुइस आर्मस्ट्रांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट समेत कई राज्यों में एयरपोर्ट बंद कर दिए गए हैं।

जॉर्जिया, लुइसियाना, मिसिसिपी, अलबामा और यहां तक ​​कि फ्लोरिडा के गवर्नरों ने आपातकाल की घोषणा कर दी। न्यूयॉर्क की कम से कम 12 काउंटियों में भी आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी गई है। ओन्टारियो झील और एरी झील के आसपास 2 फीट (60 सेंटीमीटर) तक बर्फ गिरने और अत्यधिक ठंड पड़ने की संभावना है। सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार, बर्फबारी के कारण इलेक्ट्रिसिटी सिस्टम पर काफी प्रभाव पड़ा है। जिन राज्यों में इमरजेंसी लागू है, वहां करीब 10 लाख लोग अंधेरे में डूबे हैं। सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे तूफान से अपना बचाव करें।

अमेरिका में बर्फबारी के रिकॉर्ड टूटे

रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल वेदर सर्विस ने बताया कि न्यू ऑरलियन्स में 10 साल बाद बर्फबारी हुई, जिसने अलग-अलग स्थानों पर 10 इंच बर्फबारी का नया रिकॉर्ड बनाया। 31 दिसंबर 1963 को हुई 2.7 इंच (6.8 सेंटीमीटर) का रिकॉर्ड भी टूट गया है। न्यू ऑरलियन्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 8 इंच बर्फबारी हुई, जो 60 साल से भी पहले के रिकॉर्ड से 3 गुना अधिक है। अलबामा और मिसिसिपी के कुछ हिस्सों में लगभग एक फीट बर्फबारी हुई। फ्लोरिडा के पेंसाकोला क्षेत्र में बर्फबारी ने 130 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

नेशनल वेदर सर्विस ने पेंसाकोला में 8.9 इंच और मिल्टन में 9.8 इंच बर्फबारी रिकॉर्ड की। दोनों ने 1954 में बने फ्लोरिडा के 4 इंच के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया। अलबामा में 7.5 इंच बर्फीली बारिश हुई, जो 1973 के 3.6 इंच के पिछले रिकॉर्ड से अधिक है। पेंसाकोला, फ्लोरिडा में 7.6 इंच बर्फीली बारिश हुई, जो 1954 के 2.3 इंच के रिकॉर्ड को पार कर गई। फ्लोरिडा के मिल्टन में सबसे अधिक बर्फबारी 10 इंच रिकॉर्ड हुई। भारी बर्फबारी के कारण अलबामा में मोबाइल सिविक सेंटर की छत ढह गई।

हवाई अड्डे बंद और सड़कों भी ब्लॉक

रिपोर्ट के अनुसार, अलबामा, टेक्सास, लुइसियाना, मिसिसिपी और फ्लोरिडा के हवाई अड्डे बंद हैं। टेक्सास और लुइसियाना के साथ-साथ देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डे अटलांटा की सेवाएं प्रभावित हुई हैं। मिसिसिपी में गल्फपोर्ट-बिलोक्सी इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने अपने टर्मिनल और रनवे को तब तक के लिए बंद कर दिया, जब तक कि स्थिति में सुधार नहीं हो जाता। जैक्सनविले इंटरनेशनल एयरपोर्ट फिर से खुल गया है, लेकिन तल्हासी इंटरनेशनल, मोबाइल रीजनल और मोबाइल इंटरनेशनल एयरपोर्ट गुरुवार दोपहर तक बंद रहेंगे।

लुइसियाना में लाफायेट रीजनल एयरपोर्ट भी बर्फीली परिस्थितियों के कारण बंद रहा। लुइस आर्मस्ट्रांग न्यू ऑरलियन्स अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं, लेकिन ह्यूस्टन के दोनों प्रमुख हवाई अड्डों, जॉर्ज बुश इंटरकॉन्टिनेंटल और हॉबी से उड़ानें फिर से शुरू हो गईं हैं। बर्फबारी के कारण लुइसियाना और टेक्सास राज्य की सीमा से बैटन रूज तक नेशनल हाईवे-10 का 150 मील का हिस्सा बंद कर दिया गया है।

30 स्टेट रोड बंद हैं, जिनमें लेक पोंटचार्टेन कॉजवे भी शामिल है, जो पानी के ऊपर देश का सबसे लंबा पुल है। तूफान के प्रभाव से अलबामा के एस्कैम्बिया, मोबाइल और बाल्डविन काउंटियों में सड़कें बंद कर दी गईं हैं। मिसिसिपी की 19 काउंटियों में सड़कों और पुलों पर बर्फ जमी हुई है। काली बर्फ एक बड़ा खतरा बनी हुई है। जब तक सूरज बर्फ पिघला नहीं देता, तब तक इमरजेंसी में ही सफर करने की सलाह लोगों को दी गई है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो