whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

1 व्हाट्स ऐप मैसेज ने सड़क पर ला दिया! क्रूज कंपनी ने 68 साल की महिला का सपना तोड़ा

World News: 68 वर्षीय महिला ने लग्जरी क्रूज में दुनिया घूमने के लिए अपना बिजनेस बेच दिया। अपनी सेविंग खर्च कर दी। क्रूज द्वारा प्रतिबंधित किए जाने के बाद महिला को अब अपनी बेटी के घर रहना पड़ रहा है।
08:23 AM Sep 19, 2024 IST | Nandlal Sharma
1 व्हाट्स ऐप मैसेज ने सड़क पर ला दिया  क्रूज कंपनी ने 68 साल की महिला का सपना तोड़ा
महिला ने क्रूज के जरिए दुनिया का सैर करने के लिए अपना सबकुछ बेच दिया था। फोटो: @villavieresidences

World News: अमेरिका में एक महिला ने 27 करोड़ की लग्जरी क्रूज पर बैठकर दुनिया का चक्कर लगाने के लिए अपनी जिंदगी की सारी पूंजी लगा दी, लेकिन एक व्हाट्स ऐप मैसेज ने सबकुछ खत्म कर दिया। फ्लोरिडा की रहने वाली जेनी फेनिक्स ने दुनिया की सैर करने का अपना सपना पूरा करने के लिए विला वी ओडिसी के साथ तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत जेनी लग्जरी क्रूज के जरिए दुनिया का चक्कर लगाने वाली थी, लेकिन व्हाट्स चैट लीक होने के बाद जेनी को क्रूज से प्रतिबंधित कर दिया गया। 68 वर्षीय तलाकशुदा दो बच्चों की मां ने अपनी सारी संपत्ति और बिजनेस को बेच दिया था। यात्रा की तैयारी के लिए वह एक सूटकेस में रहने लगी थी।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः पहले नौकरी दिलाई फिर फायदा उठाया… 17 साल छोटी महिला पुलिस कर्मी के साथ संबंध बना फंस गया अफसर

हालांकि यात्रा के दौरान क्रूज के शेड्यूल में बदलाव किया गया। फेनिक्स ने साथी यात्रियों के साथ साझे व्हाट्स ऐप ग्रुप में लिखा, मैं बहुत निराश हूं कि हम मियामी में नहीं रूकेंगे। जहां से मुझे आगे की यात्रा के लिए अपना बाकी सामान लेना था। मुझे यह भी चिंता है कि बेलफ़ास्ट से निकलने के बाद भी मेरे केबिन में कुछ काम चल रहा होगा, ताकि मेरे केबिन में क्रू के सदस्य रह सकें, इसलिए मुझे एक अस्थायी केबिन में रहना होगा।

Advertisement

क्रूज शिप ऑपरेटर विला वी रेसिडेंस को जेनी का मैसेज मिलने के बाद उसका कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया गया। क्रूज ऑपरेटर ने कहा कि जेनी का व्यवहार कम्युनिटी का उत्साह प्रभावित करने वाला है। न्यूयॉर्क पोस्ट के साथ अपना अनुभव साझा करते हुए जेनी ने कहा कि इस घटना ने भावनात्मक और शारीरिक तौर पर मुझ पर काफी असर किया है। मेरे लिए इस पर बात करना काफी मुश्किल है। मेरा भी वह सपना था, जो क्रूज पर मौजूद बाकी लोगों का था, लेकिन उन्होंने बिना सोचे समझे मुझसे यह सपना छीन लिया।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः गिसेले पेलिकॉट से रेप के आरोपियों में कौन-कौन? पत्रकार से लेकर स्टूडेंट्स तक… फ्रांस में छिड़ी नई बहस

जेनी ने कहा कि आगे की जिंदगी के लिए मुझे अपनी बेटी के साथ रहना होगा, जब तक कि मैं अपनी जिंदगी के लिए नई योजना नहीं बना लेती। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक विला वी रेसिडेंस का क्रूज से दुनिया घूमने का यह कार्यक्रम 3 लाख डॉलर (2.51 करोड़) के साथ शुरू होता है और इसमें यात्री को कम से कम आधा पैसा पहले जमा करना होता है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो