whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

विमान से कूदते यात्रियों का वीडियो वायरल, इंजन में आग की अलर्ट के बाद मची भगदड़

Delta Air Lines Flight Viral Video : हार्ट्सफील्ड-जैक्सन दुनिया के सबसे व्यस्ततम हवाई अड्डों में से एक है, इस हवाई अड्डे पर एक विमान के आपातकालीन लैंडिंग के बाद सनसनी मच गई। जानें क्यों विमान से कूदते दिखे यात्री।
10:17 AM Jan 11, 2025 IST | Avinash Tiwari
विमान से कूदते यात्रियों का वीडियो वायरल  इंजन में आग की अलर्ट के बाद मची भगदड़

Delta Air Lines Flight Viral Video : अमेरिका में एक हवाई जहाज की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। विमान के लैंड होते ही यात्री कूदकर भागते दिखाई दिए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अटलांटा के हार्ट्सफील्ड-जैक्सन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से मिनियापोलिस-सेंट पॉल के लिए उड़ान भरने वाली डेल्टा एयर लाइन्स की एक फ्लाइट की आपातकालीन लैंडिंग करवाई गई। 201 यात्रियों को ले जा रहे बोइंग 757-300 में इंजन में समस्या आई, जिसके कारण विमान की लैंडिंग हुई।

Advertisement

विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद यात्रियों को तुरंत ही विमान से बाहर निकाला गया, सामने आए वीडियो में यात्री आपातकालीन स्लाइड का इस्तेमाल करके बाहर निकलते देखे जा सकते हैं। अधिकारियों के अनुसार, निकासी के दौरान चार यात्रियों को मामूली चोटें आईं। एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

विमान के इंजन में आई खराबी

हार्ट्सफील्ड-जैक्सन दुनिया के सबसे व्यस्ततम हवाई अड्डों में से एक है, जहां इस घटना के बाद काफी देर तक हंगामा मचा रहा। एयरलाइन ने पुष्टि की कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए इंजन की खराबी की गहन जांच की जा रही है। प्रभावित यात्रियों को सुविधा प्रदान करने और उनकी तत्काल जरूरतों को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।

Advertisement

देखें वीडियो


आपातकालीन स्लाइड का उपयोग जरूरत पड़ने पर विमान से तेजी से बाहर निकलने के लिए उपयोग किया जाता है, हालांकि इस स्लाइड की डिजाइन सीधी खड़ी हुई हैं, जिसके कारण मामूली चोटें ही लग जाती हैं। घटना के बाद विमान में सवार यात्रियों में से कुछ लोगों ने स्टाफ की प्रशंसा की, जबकि कुछ ने इसे बेहद डरावना बताया है। इस गंभीर घटना में किसी के गंभीर रूप से घायल होने की कोई खबर नहीं आई और कुछ ही घंटों में स्थिति को सुलझा लिया गया।

Advertisement

Open in App
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो