होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

इनरवियर में सड़कों पर घूमने वाली लड़की अब कहां-कैसी हालत में? ईरान और खामेनेई को किया चैलेंज

Ahoo Daryaei Latest Update: इनरवियर में सड़कों पर घूमकर ईरान सरकार को चैलेंज करने वाली, हिजाब प्रथा का विरोध करने वाली अहू दरियाई कहां है? ईरान पुलिस ने उसे कहां रखा है, इसे लेकर ताजा अपडेट सामने आया है। आइए जानते हैं कि अहू कहां और किस हालत में है?
11:41 AM Nov 05, 2024 IST | Khushbu Goyal
Ahoo Daryaei
Advertisement

Ahoo Daryaei Latest Update: ईरान की राजधानी तेहरान में सड़कों पर इनरवियर में घूमने वाली लड़की खूब सुर्खियों में है। पूरी दुनिया में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। लड़की का नाम अहू दरियाई है और वह तेहरान में ही एक यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट है। उसने हिजाब प्रथा का विरोध जताते हुए यह हरकत की और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।

Advertisement

हालांकि ईरान में कानून है कि हिजाब प्रथा का पालन नहीं करने पर महिला को सजा दी जाती है। किसी लड़की या महिला को मौत की सजा देने के लिए उसके साथ रेप करने का कानून भी ईरान में बना हुआ है। रेप के बाद उसे पीट-पीट कर मार दिया जाता है। हालांकि अहू अभी पुलिस हिरासत में है, लेकिन उसे कहां और किस हालत में रखा गया है, इस बारे में सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आई है।

 

Advertisement

पुलिस ने अहू को अज्ञात स्थान पर रखा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अहू दरियाई को ईरान की पुलिस ने एक अज्ञात जगह पर रखा गया है और उसे पागलखाने में भर्ती कराने की तैयारी चल रही है। यूनिवर्सिटी के कैंपस में इनरवियर में अहू को घूमते देखकर लोगों ने पुलिस को बुला लिया था। सादे कपड़ों में पुलिस वाले आकर उसे अपने साथ ले गए थे। उसके बाद से अब तक अहू के बारे में कुछ पता नहीं चला है।

हालांकि एमनेस्टी इंटरनेशनल ने ईरान सरकार से अपील की है कि अहू को रिहा कर दिया जाए, क्योंकि उसने ऐसा कोई अपराध नहीं किया है, जिसके लिए उसके कानूनी तौर पर सजा दी जाए, लेकिन उसकी हरकत के लिए उसे चेतावनी देकर छोड़ा जा सकता है। हालांकि अभी तक इस अपील पर रिप्लाई नहीं आया है, लेकिन अहू की यह हरकत पूरी दुनिया ने देखी और अपने-अपने तरीके से रिएक्ट किया है।

 

पुलिस की इस हरकत के बाद उतारे कपड़े

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अहू बिना हिजाब पहने यूनिवर्सिटी में घूम रही थी। इस दौरान देश की मोरल पुलिस ने उसे रोक लिया और उसे हिजाब पहनकर आने को कहा। अहू ने ऐसा करने से मना कर दिया तो मोरल पुलिस वाले उसके साथ बदतमीजी करने लगे। उन्हेांने अहू की शर्ट फाड़ दी। इसके विरोध में अहू अपने सारे कपड़े उतारकर यूनिवर्सिटी में घूमने लगी। इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए हैं। साथ ही ईरान की हिजाब प्रथा की भी खूब चर्चा हो रही है।

Open in App
Advertisement
Tags :
Ahoo DaryaeiHijab controversyIran news
Advertisement
Advertisement