यूट्यूबर की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, BMW कार के उड़े परखच्चे, सामने आया आखिरी वीडियो
YouTuber Andre Beadle Death: न्यूयॉर्क के मशहूर यूट्यूबर और कार इन्फ्लुएंसर की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। उनकी BMW कार क्वींस एक्सप्रेसवे पर पलट गई। न्यूयॉर्क पुलिस के अनुसार, ब्रोंक्स निवासी आंद्रे बीडल सोशल मीडिया पर '1स्टॉकएफ30' के नाम से जाना जाता था। रात 1 बजे के बाद JFK एयरपोर्ट के पास नासाउ एक्सप्रेसवे पर तेज गति से गाड़ी चला रहे थे। तभी उन्होंने कार पर कंट्रोल खो दिया और ये एक लाइट पोस्ट से टकरा गई। ये हादसा इतना भयावह था, जिसे देखकर वहां मौजूद भीड़ दहल गई।
बीएमडब्ल्यू M240 कार चला रहा था बीडल
बीडल की उम्र 25 साल थी। उसके इंस्टाग्राम पर 233,000 से ज्यादा फॉलोअर्स और यूट्यूब पर 58,700 सब्सक्राइबर हैं। वह बैंगनी रंग की 2023 बीएमडब्ल्यू M240 कार चला रहा था। वह बायीं लेन में तेज गति से गाड़ी चला रहा था। अचानक उसकी कार सड़क से नीचे उतरते समय दूसरी ओर दाहिनी ओर मुड़ गई और खंभे से टकरा गई। पुलिस ने बताया कि बीडल को दुर्घटना के बाद जमैका अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
ये भी पढ़ें: हजारों फीट उंचाई पर विमान का गेट खोलने लगा शख्स, यात्रियों ने की कुटाई, वीडियो वायरल
कार की स्पीड के बारे में बघारी थी शेखी
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में ये भयावह क्षण कैद हुआ है। जब बीडल ने नियंत्रण खो दिया और कार सड़क से उतर गई। लोग क्षतिग्रस्त कार की ओर दौड़े। खास बात यह है कि बीडल ने अपनी मौत से दो सप्ताह पहले ही अपनी कार की रोंगटे खड़े कर देने वाली स्पीड के बारे में शेखी बघारी थी।
ये भी पढ़ें: Video: बस चलाते ड्राइवर को हार्ट अटैक, मरने से पहले बचाई सभी यात्रियों की जान
ये कार 3.08 सेकंड में 60 से 100 मील यानी लगभग 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसके बाद 2.97 सेकंड में 100 से 150 मील लगभग 241 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। खास बात यह है कि उसके साथ एक 21 साल का लड़का भी था। जिसकी जान बच गई।
ये भी पढ़ें: दस साल के बच्चे ने किया घिनौना काम, बताते हुए रो पड़ी लड़की; बेंगलुरु में चौंकाने वाली घटना