150 स्कूलों को मिली धमकी
1 मई को 150 अधिक स्कूलों को रूस स्थित ई-मेलिंग सर्विस कंपनी से धमकी मिली थी।
20 अस्पतालों को मिली धमकी
12 मई को दिल्ली के 20 अस्पतालों, IGI हवाई अड्डे और रेलवे के CPR कार्यालय को साइप्रस स्थित एक मेल सेवा कंपनी से ईमेल के माध्यम से बम की धमकी मिली।
7 अस्पतालों और तिहाड़ जेल
14 मई को दिल्ली के सात अस्पतालों और तिहाड़ जेल को उसी साइप्रस स्थित मेलिंग सेवा कंपनी से बम की धमकी मिली।
गृह मंत्रालय के कार्यालय
22 मई को नॉर्थ ब्लॉक, जिसमें गृह मंत्रालय का कार्यालय है को भी जीमेल. कॉम के डोमेन से बम की धमकी वाला ईमेल मिला।
दिल्ली यूनिवर्सिटी को भी मिली धमकी
23 मई को दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज, हंसराज कॉलेज और रामजस समेत एक दर्जन से ज्यादा कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।