Fatty liver क्या है?
फैटी लिवर जब होता है, तो लिवर पर फैट ज्यादा मात्रा में जमा होने लगता है। इसका हेल्थ पर साइड इफेक्ट नज़र आने लगता है। आइए जान लेते हैं इसके लक्षण...
फूला चेहरा
लिवर के जरूरत से ज्यादा डैमेज होने पर प्रोटीन बनाने की क्षमता पर असर पड़ता है। इससे ब्लड फ्लो पर असर होता है और चेहरा हल्का सा फूला हुआ दिख सकता है।
निशान पड़ना
फैटी लिवर की समस्या में शरीर कई पोषक तत्वों को सोखने में असफल रहता है। इन पोषक तत्वों में जिंक की कमी होने पर डर्माटाइटिस हो सकता है, जिससे मुंह के आस-पास निशान दिख सकते हैं।
स्किन का डार्क होना
फैटी लिवर में शरीर में इंसुलिन बनने लगता है, जिसमें गर्दन के आस-पास कालापन दिखता है।
खुजली होना
स्किन में इचिंग होना भी फैटी लिवर का संकेत होता है। शरीर में बाइल सॉल्ट्स बढ़ते हैं, जिससे चेहरे पर खुजली होती है।
रोजेशिया
रोजेशिया एक स्किन कंडीशन है, जिसमें त्वचा लाल हो जाती है और रेड कलर के बम्प्स दिखने लगते हैं।
पीलापन दिखना
फैटी लिवर की बीमारी के कारण पीलिया हो सकता है, इससे स्किन का रंग पीला और आंखों का सफेद हो सकता है।