क्या शराब पीना छोड़ रहे हैं लोग? जानें 3 महीने में कितनी गिरी सेल

क्या लोग सच में कम शराब पी रहे हैं?


पिछले साल के मुकाबले इस साल लोगों ने कम शराब पी है। ये हम नहीं, बल्कि एक्साइज विभाग के आंकड़े बता रहे हैं। चलिए जानते हैं, क्या सच में लोगों ने शराब पीना कम कर दिया है।

सेल में गिरावट


भारत में शराब की बढ़ती मांग के बावजूद, इस साल की जून तिमाही में ब्रांडी और रम की खपत में कमी आई है। एक्साइज डिपार्टमेंट के अनुसार, पिछले साल की तुलना में स्पिरिट बाजार 7% बढ़ा था, लेकिन इस साल इसमें गिरावट दर्ज की गई है।

पहली तिमाही का हाल


इस साल की पहली तिमाही में शराब के स्पिरिट बाजार में गिरावट देखी गई है। पिछले तीन महीनों में लोगों ने सबसे ज्यादा व्हिस्की पी है, जो कुल बिक्री का 63.6% हिस्सा है। हालांकि, पिछले साल की तुलना में इसमें 0.4% की कमी आई है।

सबसे ज्यादा क्या पी गया?


व्हिस्की के बाद, लोगों ने सबसे ज्यादा ब्रांडी पी है, जिसकी सेल 21.1% रही। वहीं, रम और वोडका की खपत पिछले साल की तुलना में कम रही है। रम की बिक्री 11.9% और वोडका की 3% रही।

ब्रांडी और जिन की गिरती सेल


सबसे कम बिक्री जिन की रही, जिसकी सेल पिछले साल के मुकाबले 1% से ज्यादा गिरी है। शराब कंपनियों का मानना है कि आने वाली तिमाही में व्हिस्की की बिक्री में इजाफा हो सकता है।

जानें सितंबर में घूमने के लिए 5 बेहतरीन जगहें

Benefits Of Mango Pickle: आम का अचार खाने से होते हैं ये 5 फायदे

2030 तक गायब हो जाएंगे ये 7 शहर!

और स्टोरीज पढ़ें