बाथरूम में टूटा हुआ शीशा- वास्तु के अनुसार बाथरूम में टूटा हुआ शीशा न रखें। ऐसा करने से आपके घर में कंगाली आ सकती है।
तांबे से बनी चीजें
तांबे से बनी चीजें कभी भी बाथरूम में नहीं रखनी चाहिए।
बाथरूम में गीले कपड़े ना छोड़ें- नहाने के बाद बाथरूम में भूलकर भी गीले कपड़े न रखें। ऐसा करने से सूर्यदेव नाराज हो जाते हैं।
घिसी हुई चप्पल
बाथरूम में टूटी पुरानी चप्पल नहीं रखनी चाहिए।
बाथरूम में खाली बाल्टी न रखे- बाथरूम में भूलकर भी खाली बाल्टी न रखे या तो बाल्टी को उल्टा रख दें या बाल्टी को भरकर रखें, वरना आपकी यह आदत आपको कंगाल बना सकती है।