अत्यंत पवित्र
गंगाजल को अत्यंत पवित्र माना जाता है। गंगाजल को घर में रखते समय कुछ नियमों का पालन करना जरूरी होता है। आइए जानते हैं...
गंगाजल अंधेरे में न रखें- गंगाजल को कभी भी अंधेरे में या ऐसे स्थान पर नहीं रखना चाहिए जहां पर पर्याप्त रोशनी न हो।
प्लास्टिक की बोतल
गंगाजल को प्लास्टिक की बोतलों या डिब्बों में नहीं रखना चाहिए। प्लास्टिक को शुद्ध नहीं माना जाता है। गंगाजल को तांबे, पीतल या चांदी के पात्र में रखना सबसे उत्तम होता है।
गंगाजल को हाथ न लगाएं- जिस दिन आपने मांस या मदिरा का सेवन किया हो, उस दिन भूलकर भी गंगाजल को हाथ न लगाएं।
सही दिशा
गंगाजल रखने का सबसे उचित स्थान घर का मंदिर माना जाता है। मंदिर के नॉर्थ ईस्ट में गंगाजल रखें। यह दिशा धार्मिक कार्यों के लिए उत्तम मानी जाती है।
सफाई का ध्यान रखें
गंगाजल को साफ-सुथरे स्थान पर रखें। गंगाजल के आसपास किसी भी प्रकार की गंदगी नहीं होनी चाहिए।