इन 5 देशों के लोगों का है सबसे ज्यादा IQ

By Ashutosh Ojha

औसत IQ 

यहां कुछ ऐसे देशों के बारे में बताया गया है जिनमें औसत IQ सबसे ज्यादा है। आइए जानते हैं...

जापान

जापान का औसत IQ 106.48 है। यह उनके हार्ड एजुकेशन सिस्टम, अनुशासन और शिक्षा का परिणाम है।

सिंगापुर

सिंगापुर का एजुकेशन सिस्टम अपनी एफिशिएंसी और एकेडमिक सक्सेस के लिए जाना जाता है। वहां का औसत IQ 105.89 है।

हांगकांग

हांगकांग का औसत IQ 105.37 है। यहां स्पेशली साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और गणित को ज्यादा महत्व दिया जाता है। 

चीन

चीन का औसत IQ 104.1 है। यह देश महत्वपूर्ण आर्थिक विकास, शिक्षा में भारी निवेश और तकनीकी प्रगति करने वाला देश है।

साउथ कोरिया

कॉम्पिटेटिव एजुकेशन सिस्टम और एकेडमिक सक्सेस पर जोर देने वाले देश साउथ कोरिया का औसत IQ 102.35 है।

आज ही Amazon से खरीदें मात्र 1,500 से कम कीमत की 5 Smartwatch

इन 5 लोगों के लिए जहर से कम नहीं है अनानास

राहुल गांधी ने जीटीबी नगर में मजदूरों के साथ की मजदूरी, सुनीं समस्याएं

और स्टोरीज पढ़ें