बेडरूम में भूलकर भी न रखें ये 5 पौधे

By Ashutosh Ojha

वास्तु शास्त्र

पेड़-पौधे आपके घर की सजावट में चार चांद लगा देते हैं। हालांकि, वास्तु के अनुसार, कुछ ऐसे पौधे हैं जिन्हें आपको अपने बेडरूम में रखने से बचना चाहिए। आइए जानते हैं...

बोनसाई

बोनसाई छोटे पेड़ होते हैं। इनकी धीमी वृद्धि के कारण, माना जाता है कि ये आपके करियर के विकास और समृद्धि में बाधा डाल सकते हैं।

कैक्टस

ये पौधे कांटेदार होते हैं, जिनके बारे में कहा जाता है कि ये नींद में खलल डालते हैं और रिश्तों में नकारात्मकता लाते हैं।

कॉटन प्लांट

वास्तु शास्त्र के अनुसार, कॉटन प्लांट में कांटे होते हैं जो निगेटिविटी को आकर्षित करते हैं।

विपिंग फिग्स

विपिंग फिग्स में छोटे चमकदार पत्ते होते हैं। इनको भी बेडरूम में नहीं रखा जाता है।

लिली

लिली एक सुंदर फूल वाला पौधा है जो विभिन्न रंगों में पाया जाता है। लेकिन, बेडरूम में लिली रखने से बचना चाहिए। 

इन 5 लोगों को नहीं पीना चाहिए संतरे का जूस

बेहद लकी होते हैं 5 मूलांक वाले लोग

दिल के लिए बेहद नुकसानदेह हैं ये 7 खाने की चीजें

और स्टोरीज पढ़ें