आज शिवजी की पूजा-अर्चना करते वक्त भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां

By Ashutosh Ojha

शास्त्रों के अनुसार

शास्त्रों के अनुसार, सोमवार को भगवान शिव की पूजा-अर्चना की जाती है। आइए जानते हैं सोमवार को व्रत करने के नियम और साथ ही जानें पूजा में कौन सी गलतियां न करें...

जल जरूर चढ़ाएं

पंचामृत से शिव जी का अभिषेक करने के बाद साफ जल जरूर चढ़ाना चाहिए तभी अभिषेक पूर्ण माना जाता है।

तांबे के पात्र में न लें दूध

पूजा के समय ध्यान रखें कि दूध को तांबे के लोटे या बर्तन में ना डालें। हमेशा दूध को स्टील, पीतल या चांदी के पात्र में ही डालना चाहिए।

धूपबत्ती न जलाएं

शिवलिंग पर भूलकर भी धूपबत्ती न लगाएं. दीपक या धूप को शिवलिंग व मूर्तियों से थोड़ा दूरी पर ही रखना चाहिए।

रोली न लगाएं

शिवलिंग पर कभी भी रोली व सिंदूर का तिलक न लगाएं। हमेशा चंदन का ही तिलक करें।

पूरी परिक्रमा न करें

शिव मंदिर में कभी भी पूरी परिक्रमा न लगाएं। जहां से दूध बहता है वहां रूकें और वापस घूम जाएं।

जानें सितंबर में घूमने के लिए 5 बेहतरीन जगहें

Benefits Of Mango Pickle: आम का अचार खाने से होते हैं ये 5 फायदे

2030 तक गायब हो जाएंगे ये 7 शहर!

और स्टोरीज पढ़ें