भारत में लीगल लेकिन विदेशों में बैन ये 5 चीजें

By Ashutosh Ojha

दूसरे देशों में बैन 

भारत में कई ऐसी चीजें लीगल हैं जो दूसरे देशों में बैन हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स के बारे में...

रेड बुल

फ्रांस में रेड बुल पर प्रतिबंध लगा हुआ है और डेनमार्क में इसकी बिक्री पर पाबंदी है। यह कहा जाता है कि रेड बुल दिल की समस्याएं, डिप्रेशन, हाई ब्लड प्रेशर और दौरे पड़ने का कारण बन सकता है।

कीटनाशक

भारत में कई ऐसे कीटनाशक हैं जो विदेशों में बैन हैं। लगभग 60 से ज्यादा ऐसे कीटनाशक हैं जो भारत में लीगल हैं लेकिन विदेशों में नहीं।

unpasteurized milk

अमेरिका और कनाडा के अधिकांश राज्यों में unpasteurized milk पर प्रतिबंध है क्योंकि इसमें हानिकारक कीटाणु होते हैं।

जेली स्वीट्स

कनाडा, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में जेली स्वीट्स पर प्रतिबंध है क्योंकि इनके कारण कई बच्चों के दम घुटने की घटनाएं हुई हैं।

Disprin 

अमेरिका और यूरोपीय देशों में अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरा नहीं उतरने के कारण Disprin पर बैन है।

Hyundai Exter के दाम में ही खरीदें ये 5 बेहतरीन Cars

आज ही Amazon से खरीदें 1500 से कम कीमत की 5 Smartwatch

इन तारीखों को पृथ्वी से टकरा सकते हैं 5 सबसे खतरनाक एस्टेरॉयड

और स्टोरीज पढ़ें