वो 7 जानवर जो खड़े होकर सोते हैं

By Ashutosh Ojha

फ्लेमिंगो

फ्लेमिंगो पक्षी एक पैर पर खड़े होकर घंटों सो सकते हैं। वे इस दौरान अपना सिर अपने पंख के नीचे छिपा लेते हैं और अपना संतुलन बनाए रखते हैं।

बकरियां

बकरियां अपने पिछले पैरों पर टिकी हुई सो सकती हैं, खासकर तब जब वे अपने आसपास को सुरक्षित महसूस करती हैं।

जिराफ

जिराफ खड़े होकर या लेटकर सो सकते हैं। लेकिन, जब वे खड़े होकर सोते हैं, तो आमतौर पर कुछ ही मिनटों के लिए आराम करते हैं।

घोड़े

घोड़े भी खड़े होकर सो सकते हैं। उनके घुटनों में एक विशेष प्रकार का लॉक होता है, जो उन्हें आराम करने और बिना गिरे हुए लेटने देता है।

गाय

गाय भी थोड़ा आगे झुककर और अपने पिछले पैरों को मोड़कर खड़ी होकर सो सकती है।

हाथी

हाथी आमतौर पर लेटकर सोते हैं, लेकिन कभी-कभी खतरा महसूस होने पर थोड़ी देर के लिए खड़े होकर भी सो जाते हैं।


गैंडे

गैंडे खड़े होकर सो तो सकते हैं, लेकिन गहरी नींद के लिए वे लेटना पसंद करते हैं। हालांकि, चलते समय भी वे थोड़ी देर के लिए खड़े होकर सो सकते हैं।

1 लाख से कम कीमत के 5 बेहतरीन Electric Scooters

Tata Safari के दाम में ही खरीदें ये 5 बेहतरीन Cars

हिंदी के अलावा यूपी में बोली जाने वाली 7 अन्य भाषाएं

और स्टोरीज पढ़ें