जिंदगी में एक बार जरूर घूमने जाएं भारत के ये 7 खूबसूरत गांव

By Ashutosh Ojha

मौलिन्नोंग 

शिलांग से लगभग 90 किलोमीटर दक्षिण में स्थित यह देश के सबसे खूबसूरत गांवों में शामिल है।

खिमसर 

राजस्थान का खिमसर गांव अपनी पारंपरिक हवेलियों और किले के लिए जाना जाता है। यहां के रेगिस्तानी दृश्य बड़े ही लुभावने हैं।

मलाणा 

हिमाचल प्रदेश में मलाणा गांव सबसे खूबसूरत जगह मानी जाती है। यह गांव पहाड़ और खूबसूरत नजारों के लिए मशहूर है। 

नको

लद्दाख-तिब्बत बॉर्डर पर मौजूद यह गांव प्राचीन मठ के लिए फेमस है। इस गांव में आप खूबसूरत झील में बोटिंग का आनंद ले सकते हैं। 

छितकुल

चीन बॉर्डर पर स्थित यह गांव भारत का अंतिम और हिमालय की गोद मौजूद सबसे ऊंचा गांव है।

जीरो

अरुणाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में मौजूद जीरो गांव किसी स्वर्ग से कम नहीं है। 

लाचेन

सिक्किम में स्थित लाचेन एक छोटा सा गांव है, जो खूबसूरती के मामले में किसी जन्नत से कम नहीं है।

जुलाई में इन राशियों पर होगी पैसों की बारिश !

इन 5 उपाय से शनि देव होंगे प्रसन्न

अभी तक T20 World Cup फाइनल में किस खिलाड़ी के बल्ले से बरसे सबसे ज्यादा रन ?

और स्टोरीज पढ़ें