महिंद्रा मार्क्समैन
मशीन गन और नाइट विजन कैमरों से लैस महिंद्रा का ये बख्तरबंद वाहन भारतीय सेना में सबसे ज्यादा use किया जाता है।
महिंद्रा आर्मर्ड लाइट स्पेशलिस्ट व्हीकल
3.2L इनलाइन-सिक्स डीजल इंजन, मल्टी-लेयर बैलिस्टिक ग्लास के लैस ये वाहन भी इस लिस्ट में शामिल है।
टाटा सफारी स्टॉर्म जीएस 800
800 Nm टॉर्क, फोर-व्हील ड्राइव और 2.2L वेरिकोर डीजल इंजन के साथ टाटा की सफारी स्टॉर्म जीएस 800 भी शामिल है।
Force Gurkha
भारतीय सेना में हथियार ले जाने के लिए Force Gurkha vehicle को सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।
टोयोटा हिलक्स
दुनिया की सबसे मजबूत Cars में से एक टोयोटा हिलक्स भी शामिल है, इस Car में 2.8L डीजल इंजन और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन जैसे फीचर आते हैं।
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक
महिंद्रा की फोर-व्हील ड्राइव स्कॉर्पियो क्लासिक भी इंडियन आर्मी की च्वॉइस लिस्ट में शामिल है।
Maruti Suzuki Gypsy
मारुति सुजुकी की जिप्सी भी भारतीय सेना का पसंदीदा वाहन है।