आपकी Car को चोरी होने से बचाएंगी ये 7 चीजें

By Ashutosh Ojha

Steering and Brake Lock- लिस्ट में पहला नंबर स्टीयरिंग और ब्रेक लॉक सेफ्टी डिवाइस का है, इस डिवाइस की मदद से आप स्टीयरिंग और ब्रेक को लॉक कर सकते है।

Car Tracker

इस दूसरे डिवाइस की मदद से आप कहीं से भी स्मार्टफोन की मदद से अपनी कार को ट्रैक कर सकते हैं।

Wheel Locks 

व्हील लॉक इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। बता दें ये डिवाइस कार के व्हील को एकदम लॉक कर देता है।

Key Signal Blocker- आजकल लेटेस्ट कार keyless आ रही हैं और उनके दरवाजे बिना चाबी के खुल जाते हैं सिर्फ चाबी के सिग्नल की मदद से, तो उन सिग्नल को रोकने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है।

Kill Switch 

ये 5वां डिवाइस भी बेहद काम का है। इसे अपनी कार में कहीं भी छिपा दें। चोर से यह कार स्टार्ट ही नहीं होगी।

पेडल लॉक

लास्ट डिवाइस पेडल लॉक है, जो एक्सीलेरेटर और ब्रेक को लॉक करने के काम आता है।

गियर शिफ्ट लॉक

ये डिवाइस गियर शिफ्टर को लॉक कर देता है।

सावन के चौथे सोमवार को शिवजी को प्रसन्न करने के 5 आसान तरीके

जम्मू-कश्मीर की बेटियां अब मिस यूनिवर्स इंडिया में दिखाएंगी अपना जलवा

15 लाख से कम कीमत में जल्दी चार्ज होने वाली 5 Electric Cars

और स्टोरीज पढ़ें