डायरिया के 7 शुरुआती संकेत

By Ashutosh Ojha

पानी जैसा मल

डायरिया का सबसे पहला और मुख्य लक्षण पानी जैसा पतला मल होना है। आमतौर पर ऐसा दिन में कई बार हो सकता है।

बार-बार टॉयलेट जाना- दस्त में आपको बार-बार टॉयलेट जाने की जरूरत महसूस हो सकती है, भले ही आपकी आंतें पूरी तरह से खाली न हों।

पेट में ऐंठन और दर्द

डायरिया के साथ पेट में ऐंठन और दर्द होना आम बात है। यह दर्द हल्का या गंभीर हो सकता है।

उल्टी

कई बार दस्त के साथ उल्टी भी हो सकती है। इससे शरीर में पानी की कमी होने का खतरा भी बढ़ जाता है।

हल्का बुखार

कभी-कभी दस्त के साथ हल्का बुखार भी आ सकता है। ये आमतौर पर ज्यादा तेज नहीं होता है।

भूख में कमी

दस्त के कारण कमजोरी और थकान महसूस हो सकती है, जिससे भूख भी कम लग सकती है।

शरीर में पानी की कमी (डिहाइड्रेशन)

दस्त होने पर शरीर से बहुत जल्दी पानी निकल जाता है, जिससे डिहाइड्रेशन हो सकता है। इसके लक्षणों में मुंह सूखना, चक्कर आना और पेशाब कम आना शामिल हैं।

शर्टलेस होकर Namrita Malla ने करवाया फोटोशूट

Mahindra Thar​ के दाम में ही खरीदें ये 5 बेहतरीन SUV

तेज दिमाग के लिए जरूर खाएं ये 5 फल

और स्टोरीज पढ़ें