ये हैं भारत की 7 सबसे सस्ती Luxury Cars

By Ashutosh Ojha

Mercedes-Benz A-Class 

मर्सिडीज-बेंज ए-क्लास की शुरुआती ex-showroom कीमत 42.8 लाख रुपये है। ये कार आपको 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन ओप्शन में मिलती है।

BMW 1 Series

लिस्ट में दूसरी कार BMW 1 सीरीज है जिसकी शुरुआती ex-showroom कीमत 23.80 लाख रुपये है।  

BMW X1

49 लाख रुपये की ex-showroom कीमत के साथ आपको इस कार में दो इंजन ओप्शन मिलते हैं। एक 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और दूसरा 2.0-लीटर टर्बो डीजल।

Audi Q3

Audi की ये कार 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स के साथ आती है, जिसकी शुरुआती ex-showroom कीमत 44 लाख रुपये है।

Audi A4

लिस्ट में एक और कार Audi कंपनी की ही है, इसकी शुरुआती ex-showroom कीमत 45.5 लाख रुपये है। 

Volvo XC60

2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से लेस इस कार की शुरुआती ex-showroom कीमत 69 लाख रुपये है।

Mini Cooper

मिनी कूपर भी इस लिस्ट में शामिल है, इस कार की शुरुआती ex-showroom कीमत 42.70 लाख से शुरु होती है।

जानें सितंबर में घूमने के लिए 5 बेहतरीन जगहें

Benefits Of Mango Pickle: आम का अचार खाने से होते हैं ये 5 फायदे

2030 तक गायब हो जाएंगे ये 7 शहर!

और स्टोरीज पढ़ें