कम उम्र में क्यों झड़ते हैं बाल? जानें 7 बड़े कारण

By Ashutosh Ojha

जेनेटिक्स 

यह बाल झड़ने का सबसे आम कारण है। यदि आपके परिवार में पुरुष पैटर्न बालों का झड़ना (MPB) या महिला पैटर्न बालों का झड़ना (FPHL) है, तो आपके भी बाल झड़ सकते हैं।

रोजाना बालों को धोना

हेयर प्रोडक्ट्स का अधिक इस्तेमाल और बालों को रोजाना धोने से भी बालों का झड़ना शुरू हो जाता है।

तनाव

अत्यधिक तनाव बालों के झड़ने का एक कारण हो सकता है।

बालों को टाइट बांधना

बालों को ढीला बांधें और रबर बैंड से बालों को टाइट बांधने से बचें ताकि उन्हें नुकसान न हो।

कुछ दवाएं

कुछ दवाएं, जैसे कि कैंसर के उपचार और एंटीडिप्रेसेंट, बालों के झड़ने के दुष्प्रभाव के रूप में हो सकती हैं।

हार्मोनल परिवर्तन

गर्भावस्था, मेनोपॉज और थायराइड की समस्याएं सहित हार्मोनल परिवर्तन बालों के झड़ने का कारण बन सकते हैं।

पोषण संबंधी कमी

आयरन, बायोटिन और जिंक जैसी पोषक तत्वों की कमी बालों के झड़ने का कारण बन सकती है।

जानें सितंबर में घूमने के लिए 5 बेहतरीन जगहें

Benefits Of Mango Pickle: आम का अचार खाने से होते हैं ये 5 फायदे

2030 तक गायब हो जाएंगे ये 7 शहर!