वास्तु के अनुसार भूलकर भी न करें ये 7 गलतियां

By Ashutosh Ojha

दक्षिण दिशा

मान्यता है जो जातक दक्षिण दिशा में सिर करके सोता है वह दीर्घायु होता है।

मानसिक चिंता

पश्चिम दिशा में सिर रखकर सोने से मानसिक चिंता बढ़ती है।

व्यक्ति बुद्धिमान

पूरब दिशा में सिर करके सोने से व्यक्ति बुद्धिमान और चतुर होता है।

अल्प आयु

उत्तर दिशा में सिर रखकर सोने से अल्प आयु होती है।

पूरब दिशा

जो जातक पूरब दिशा में मुंह करके खाना खाता है, वह लंबे समय तक जीवित रहता है।

भोजन

व्यक्ति को दक्षिण दिशा में मुंह करके भोजन नहीं करना चाहिए और न ही खाना पकाना चाहिए।

पूरब दिशा

पूरब दिशा में मुंह करके नहाना चाहिए और पश्चिम दिशा में मंजन करना चाहिए।

मृत्यु के 24 घंटे बाद आत्मा कहां जाती है ?

लंबी उम्र के लिए आज ही अपनाएं ये 7 आदतें

क्या घर में बरकत नहीं हो रही? ये हैं 7 कारण

और स्टोरीज पढ़ें