माउथ कैंसर की पहली स्टेज में दिखने वाले 7 संकेत

माउथ कैंसर

यह एक गंभीर बीमारी है। शुरुआती चरण में इसका इलाज आसान होता है। इसलिए माउथ कैंसर के लक्षणों को जानना बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं...

मुंह में घाव

मुंह के अंदर या होंठ पर कोई भी घाव जो 2 हफ्ते से अधिक समय तक ठीक न हो, वह माउथ कैंसर का संकेत हो सकता है।

सफेद या लाल धब्बे

मुंह में सफेद या लाल रंग के धब्बे दिखाई देना भी माउथ कैंसर का एक संकेत हो सकता है।

दांतों में दर्द या ढीले दांत

माउथ कैंसर के कारण दांतों में दर्द हो सकता है या दांत ढीले हो सकते हैं।

मुंह में खून आना

बिना किसी कारण के मुंह से खून आना माउथ कैंसर का संकेत हो सकता है।


आवाज में बदलाव

आवाज में अचानक बदलाव या आवाज का भारी होना भी माउथ कैंसर के लक्षण हो सकता है।

गले में गांठ

अगर मुंह के किसी भी हिस्से में गांठ या सूजन महसूस हो रही है, तो इसे नजरअंदाज न करें। यह भी माउथ कैंसर के लक्षण हो सकते हैं।

निगलने में कठिनाई

अगर खाने को चबाने या निगलने में कठिनाई हो रही है, तो यह मुंह के कैंसर का लक्षण हो सकता है। 

सपने में दिखें गाय के ये रूप तो समझें चमकने वाली है किस्मत

अगस्त के महीने में इन 7 राशियों पर होगी पैसों की बारिश!

इन 5 राशि के जातकों के लिए बेहद खास रहेगा 3 अगस्त

और स्टोरीज पढ़ें