उबालने से और भी ज्यादा पौष्टिक हो जाती हैं ये 7 खाने की चीजें

By Ashutosh Ojha

पालक

पालक उबालने से उसमें आयरन और विटामिन A की मात्रा बढ़ जाती है।

चना

उबालने के बाद, चने में प्रोटीन की मात्रा बेहद ज्यादा हो जाती है।

ब्रोकली

ब्रोकली को उबालने से विटामिन C और फोलेट का स्तर बढ़ जाता है।

अंडे

उबले अंडों में तले हुए अंडों की तुलना में प्रोटीन की मात्रा ज्यादा होती है।

गाजर

गाजर को उबालने से उसमें मौजूद बीटा-कैरोटीन की मात्रा काफी बढ़ जाती है।

चिकन 

उबला हुआ चिकन बहुत कम फैट वाला और प्रोटीन से भरपूर होता है।

शकरकंद

शकरकंद को उबालने से उसमें मौजूद विटामिन A और C की मात्रा कम नहीं होती है।

T20I में किन भारतीय बल्लेबाजों ने जड़े जिम्बाब्वे के खिलाफ सबसे ज्यादा रन?

Delhi-NCR समेत देश के प्रमुख शहरों में आज का सोने का भाव

दुनिया की 10 सबसे शापित चीजें: जिनके आसपास मंडराता है मौत का साया

और स्टोरीज पढ़ें