10 लाख रुपये से कम कीमत में बड़े बूट स्पेस वाली 7 Cars

By Ashutosh Ojha

Tata Punch

टाटा की इस कार में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन और 336 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इसकी शुरुआती ex showroom कीमत 6 लाख है।

Tata Nexon

405 लीटर के बूट स्पेस के साथ रेनॉल्ट की इस कार की शुरुआती ex-showroom कीमत 6.5 लाख रुपये है।


Hyundai Venue

इस लिस्ट में Kia की सोनेट भी शामिल है। इस कार में 392 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इस कार की ex-showroom कीमत 7.99 लाख से शुरू होती है।

Hyundai Exter

टाटा की इस कार में 382 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इसकी शुरुआती ex-showroom कीमत 8.1 लाख है।

Kia Sonet

350 लीटर का बूट स्पेस के साथ हुंडई की इस कार की ex-showroom कीमत 7.9 लाख रुपये से शुरू होती है।

Renault Kiger

6 लाख रुपये की शुरुआती ex-showroom कीमत की इस SUV में 391 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

Nissan Magnite

इस लिस्ट में अगली SUV निसान की है। इस SUV में 336 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। जिसकी शुरुआती ex-showroom कीमत 6 लाख रुपये है।

रोहित-कोहली के बाद T20I में कौन होगा अगला धमाकेदार ओपनर?

Suzuki Gixxer के दाम में ही खरीदें ये 5 बेहतरीन Bikes

बॉलीवुड की 10 धमाकेदार अपकमिंग फिल्में और उनकी रिलीज डेट

और स्टोरीज पढ़ें