इन 7 कारणों से नहीं होती घर में बरकत

By Ashutosh Ojha


नल से पानी का टपकना- नल से पानी का टपकना या नल का खराब रहना वास्तु के अनुसार अशुभ माना जाता है।

घर में अंधेरा 

अगर घर में गंदगी, अव्यवस्था और अंधेरा रहता है, तो ऐसा माना जाता है कि लक्ष्मी जी वहां निवास नहीं

करती हैं।

टॉयलेट 

कभी भी घर में दक्षिण-पश्चिम दिशा में टॉयलेट नहीं होना चाहिए। 

लड़ाई-झगड़े

लड़ाई-झगड़े, मनमुटाव और नकारात्मक विचार घर में नकारात्मक ऊर्जा पैदा करते हैं, जिससे बरकत रुक जाती है।

कबाड़ 

घर की छत पर या सीढ़ी के नीचे पुराना सामन या कबाड़ की चीजें भी धन हानि की वजह बन सकती है।

बेड के सामने शीशा

बेडरूम के बेड के सामने शीशा नहीं होना चाहिए, इससे घर की बरकत रुक जाती है।

डस्टबिन 

कभी भी घर के उत्तर-पूर्व दिशा में डस्टबिन नहीं होना चाहिए।

5 हजार से कम कीमत में खरीदें ये 5 बेहतरीन Smart Watch

32 इंच का Smart TV सिर्फ 7,249 में, जानें कैसे?

T20 World Cup के एक सीजन में किस खिलाड़ी के बल्ले से बरसे सबसे ज्यादा छक्के?

और स्टोरीज पढ़ें