मेहमान बनते समय भूल कर भी न करें ये 7 गलतियां 

By Devansh shankhdhar

समय पर पहुंचें


अगर आप एक घंटे देरी से पहुंचते हैं, तो भले ही आपकी एंट्री बड़ी हो सकती है, लेकिन यह मेजबान के लिए सम्मानजनक नहीं होता। समय पर पहुंचने की कोशिश करें, लोग इसे नोटिस करेंगे और सराहेंगे।

कुछ लेकर जाएं


आपको महंगी वाइन या महंगे चॉकलेट्स लाने की जरूरत नहीं है। इसके बजाय सोचें कि आपके मेजबान को क्या पसंद आएगा। ये इस बात पर नहीं है कि आप कितना खर्च करते हैं, बल्कि इस पर कि आप परवाह करते हैं।

मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल न करें


जब आप किसी के घर जाएं, तो अपना फोन दूर रखें और वहां मौजूद रहें। आप सोच सकते हैं कि खाने के दौरान फोन चेक करना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन शोध से पता चलता है कि फोन पास में होने से आमने-सामने की बातचीत पर असर पड़ सकता है।

शुक्रिया अदा करें


जब आप मेहमान हों, तो इस बात का ध्यान रखें कि आपके मेजबान ने जो मेहनत की है, उसे सराहें—चाहे वो अच्छे से तैयार किया गया खाना हो, सुंदर सजाई गई टेबल हो, या पूरी शाम की योजना हो। ये सिर्फ शिष्टाचार नहीं है, बल्कि किसी की मेहनत और समय की कद्र करने का तरीका है।

मदद करें


चाहे टेबल लगाना हो या बर्तन धोना, मदद की पेशकश करना न सिर्फ शिष्टाचार है, बल्कि ये भी दिखाता है कि आप उनके प्रयासों की सराहना करते हैं। अगली बार जब आप मेहमान हों, तो मदद करने से न हिचकिचाएं। मेजबान इसे बहुत सराहेंगे, और आपको भी मजा आ सकता है।

उनके घर को सम्मान दें


जब आप किसी के घर जाएं तो उनके घर को अपने घर की तरह समझें। दरवाजे पर जूते उतारें या धूम्रपान करने से पहले पूछें।

बातचीत में शामिल हों


बातचीत में शामिल होना दिखाता है कि आप अपने मेजबान की मेहमाननवाजी की सराहना करते हैं। एक अच्छा मेहमान वह होता है जो कहानियां सुनाता है लेकिन दूसरों की बात भी ध्यान से सुनता है और उसमें रुचि दिखाता है।

जानें सितंबर में घूमने के लिए 5 बेहतरीन जगहें

Benefits Of Mango Pickle: आम का अचार खाने से होते हैं ये 5 फायदे

2030 तक गायब हो जाएंगे ये 7 शहर!

और स्टोरीज पढ़ें