इन 5 जानवरों का घर में आना होता है अशुभ 

By Ashutosh Ojha

कुत्ता

ज्योतिष में अनुसार आवारा कुत्ते का राहु, केतु और शनि से संबंध माना जाता है। इससे घर के सदस्यों का स्वास्थ्य खराब हो सकता है।

बिल्ली 

शास्त्रों के अनुसार बिल्ली का संबंध भी राहु से है। इसी वजह से घर में बिल्ली आना या उसकी आवाज को भी अशुभ माना जाता है।  

कबूतर 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कबूतर का संबंध राहु से होता है। घर में कबूतर का आना या उनका घोंसला बनाना भी अशुभ माना जाता है।  

उल्लू

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घरों में उल्लू आना अशुभ माना गया है। बता दें इसके घर में आने से घर के लोगों के बीच लड़ाई-झगड़े शुरू हो जाते हैं।

चमगादड़

ज्योतिष शास्त्र में माना जाता है कि घरों में चमगादड़ आने से भूत-प्रेतों का वास होता है.

डिस्क्लेमर

यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।

43 इंच 4K Smart TV खरीदें सिर्फ 13,999 रुपये में

सावन के महीने में भूलकर भी न खाएं ये 5 चीजें

Maruti Suzuki Brezza के दाम में ही खरीदें ये 5 बेहतरीन Cars

और स्टोरीज पढ़ें