अस्थमा के 5 शुरुआती संकेत


By Ashutosh Ojha

सांस लेने में तकलीफ

अचानक सांस लेने में तकलीफ और धीरे-धीरे समय के साथ इस तकलीफ का बढ़ते जाना अस्थमा का सबसे आम लक्षण है।

सीने में दर्द

सीने में दर्द या जकड़न का महसूस होना भी अस्थमा के लक्षणों में से एक है।

घरघराहट

सांस लेते या छोड़ते वक्त घरघराहट की आवाज आना भी अस्थमा का लक्षण होता है।

सोने में परेशानी

नींद न आना या सोने में परेशानी जैसी समस्या हो रही है तो आप इस बीमारी के शिकार हो सकते हैं।  

बार-बार सर्दी या जुकाम- बार-बार सर्दी या जुकाम होना और लंबे समय तक रहना भी अस्थमा का संकेत हो सकता है।

Maruti Suzuki Brezza के दाम में ही खरीदें ये 5 बेहतरीन Cars

इन 5 लोगों को नहीं पीना चाहिए मैंगो शेक

Rishabh Pant के पास कौन-कौन सी Luxury cars हैं?

और स्टोरीज पढ़ें