Brain Tumor के 5 चेतावनी संकेत 

By Deepti Sharma

सिरदर्द

सिरदर्द जो समय के साथ बढ़ने लगता है और आम तौर पर सुबह या रात में ज्यादा गंभीर होते हैं। 

ताकत की कमी

शरीर के एक हिस्से में कमजोरी, सुन्नता खासकर एक हाथ या पैर में असामान्य बदलाव हो सकता है।

विजन या सुनने में समस्याएं

धुंधला दिखना, डबल विजन, या देखने में अचानक कमी के साथ-साथ सुनने में कमी या आवाजों को ठीक से न समझ पाना हो सकता है।

मतली या उल्टी

बिना किसी कारण के लगातार मतली या उल्टी हो सकती है और खासकर अगर ये लक्षण सिरदर्द के साथ देखने को मिलते है।


बैलेंस करने में समस्याएं

चलने में परेशानी, संतुलन में कमी आना, बार-बार गिरना या लड़खड़ाना भी ब्रेन ट्यूमर का संकेत हो सकता है। 

जानें सितंबर में घूमने के लिए 5 बेहतरीन जगहें

Benefits Of Mango Pickle: आम का अचार खाने से होते हैं ये 5 फायदे

2030 तक गायब हो जाएंगे ये 7 शहर!

और स्टोरीज पढ़ें