Brain Tumor के 7 शुरुआती संकेत

By Deepti Sharma

सिरदर्द होना 

सिरदर्द जो अधिकतर सुबह के समय तीव्र होता है और धीरे-धीरे दिन में ठीक होता है। यह सिरदर्द लगातार और गंभीर हो सकता है।

कानों में सीटी बजना

कुछ ब्रेन ट्यूमर के साथ कानों में सीटी बजना और चक्कर आना हो सकता है, हालांकि, ये आमतौर पर महसूस नहीं होते हैं।  

दिखने में समस्या होना

देखने में धुंधलापन होना, दोहरा दिखना या एक या दोनों आंखों की रोशनी कम होना भी एक संकेत हो सकता है।

चेहरे, हाथ या पैर में कमजोरी 

पूरे शरीर में कुछ भी महसूस कराने में दिमाग महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसलिए ब्रेन ट्यूमर चेहरे, हाथ, पैर में सुन्नपन और झुनझुनी पैदा कर सकता है।

व्यवहार में बदलाव

किसी के मिजाज में अचानक बदलाव, अजीब व्यवहार या असामान्य सा दिखने लगे, तो ये भी एक संकेत है। 

सोचने में परेशानी 

याद करने में दिक्कत, फोकस करने में समस्या या नए विचारों को समझने में परेशानी होना भी ब्रेन ट्यूमर का संकेत हो सकता है। 

नींद की समस्या 

कई लोगों में नींद न आने की समस्या हो सकती है। इसके साथ ही कुछ लोगों में ज्यादा नींद या इर्रेगुलर स्लीपिंग भी एक लक्षण हो सकता है। 

बेडरूम में भूलकर भी न रखें ये 5 पौधे

इन 5 देशों के लोगों का है सबसे ज्यादा IQ

इन 5 देशों के लोगों को होता है सबसे ज्यादा कैंसर

और स्टोरीज पढ़ें