Chicken Pox के शुरुआती 5 संकेत

By Deepti Sharma

बुखार आना (Fever)

यह सबसे सामान्य लक्षण है, जो अचानक हो सकता है। आमतौर पर कम या ज्यादा तापमान के साथ होता है।

  

सिरदर्द (Headache)

इसमें फीवर के साथ हल्का-हल्का या फिर तेज सिर में दर्द भी होता है।

दाने (Rash)

ये छोटे-छोटे दाने घुटने के आसपास से शुरू होते हैं और फिर पूरे शरीर पर फैल जाते हैं।

थकान महसूस होना (Fatigue)

बीमारी के शुरू के दिनों में थकान महसूस हो सकती है और खाना पीने की इच्छा कम हो सकती है।

पेट दर्द (Stomach ache)

चिकनपॉक्स में अक्सर कुछ लोगों के पेट में दर्द हो सकता है या शिकायत रहती है। 

आज ही बंद कर दें इन 7 चीजों का सेवन, बढ़ सकता है ब्लड शुगर

क्‍या Beer से ज्‍यादा नुकसानदायक है Cold Drink?

21 दिन तक फोन नहीं चलाएंगे तो क्या होगा?

और स्टोरीज पढ़ें