Covid का खतरा टला नहीं, बरतें ये 5 सावधानियां 

By Deepti Sharma

नए वेरिएंट की दस्तक 

वेरिएंट फ्लर्ट (FLiRT) के बाद अब नए वेरिएंट फ्लूक (FLuQE Covid Variant) ने ऑस्‍ट्रेलिया में दस्‍तक दी है। 

क्या है FLuQE Covid Variant? 

फ्लूक (KP.3) फ्लर्ट का ही वंशज बताया जा रहा है, जिसका अर्थ है कि इसे फ्लर्ट वेरिएंट के समान ही म्यूटेशन विरासत में मिला है। 

अलर्ट रहें 

फिलहाल भारत में इसका कोई मामला नहीं आया है, लेकिन कोरोना को लेकर सावधान रहें और इन टिप्स की मदद से अपना बचाव करें। 

मास्क और साफ-सफाई

घर से बाहर जाने पर हमेशा मास्क का इस्तेमाल करें। इसके अलावा घर के आसपास साफ सफाई का ध्यान रखें। 

हाथ अच्छे से वॉश करें 

हमेशा बाहर से आने के बाद हाथों को अच्छे से वॉश करें या सैनिटाइज का यूज करें। 

खुद से मेडिसिन न लें 

अगर आपको खांसी-जुकाम हो रहा है तो खुद से दवाई न लें। डॉक्टर से सलाह लेकर ही दवा खाएं। 

सैनिटाइज करें 

ऑफिस या बाहर से आने पर अपना लैपटॉप, फोन और चश्मा सैनिटाइज कर लें। 

लक्षण दिखने पर क्या करें 

खांसने या छींक आने पर हमेशा अपने मुंह को कवर करके रखें। किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर खुद से इलाज न करें, तुरंत डॉक्टर के पास जाएं। 

दुनियाभर में सबसे ज्यादा मौतों का कारण बनते हैं ये 10 कैंसर

21 दिन मीठा नहीं खाएंगे तो क्या होंगा?

नए वेरिएंट FLiRT और LB.1 के ये हैं 5 संकेत

और स्टोरीज पढ़ें