नए वेरिएंट FLiRT और LB.1 के ये हैं 5 संकेत

By Deepti Sharma

बुखार आना 

दोनों वेरिएंट ज्यादा तापमान का कारण बन सकते हैं, आमतौर पर 100.4°F से ऊपर हो सकता है।

खांसी आना 

लगातार और सूखी खांसी FLiRT और B.1 दोनों वेरिएंट का एक सामान्य लक्षण है।

थकान होना 

ज्यादा थकावट या कमजोरी महसूस करना इन वेरिएंट का एक और साझा लक्षण है।

सांस फूलना

दोनों वेरिएंट सांस लेने में दिक्कत या स्थिर बैठने पर भी घबराहट महसूस करा सकते हैं।

गले में खराश

गले में खराश, दर्द या लगातार खुजली महसूस कर रहे हैं तो भी इस वैरिएंट के संक्रमण का संकेत हो सकता है। 

दुनियाभर में सबसे ज्यादा मौतों का कारण बनते हैं ये 10 कैंसर

21 दिन मीठा नहीं खाएंगे तो क्या होंगा?

मरने के बाद इन 7 वजहों से बनते हैं भूत-प्रेत

और स्टोरीज पढ़ें