ये 5 खिलाड़ी दो देशों के लिए खेल चुके हैं वर्ल्ड कप

By Ashutosh Ojha

कोरी एंडरसन

(न्यूजीलैंड और USA)

साल 2024 में USA के लिए टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाले कोरी एंडरसन ने 2014 का टी20 वर्ल्ड कप और 2015 का वनडे वर्ल्ड कप न्यूजीलैंड के लिए खेला था।

इयोन मोर्गन

(आयरलैंड और इंग्लैंड)

आयरलैंड के लिए 2007, 2009 और 2011 का वर्ल्ड कप खेलने वाले इयोन मोर्गन ने बतौर कप्तान इंग्लैंड के लिए 2015 का वर्ल्ड कप खेला था।

मार्क चैपमैन

(हांगकांग और न्यूजीलैंड)

साल 2024 में न्यूजीलैंड के लिए टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाले मार्क चैपमैन इससे पहले हांगकांग के लिए 2014 का टी20 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं।

डिर्क नैनेस

(नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया)

डिर्क नैनेस ने 2009 में नीदरलैंड के लिए टी20 वर्ल्ड कप खेला था। बाद में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2010 का टी20 वर्ल्ड कप खेला था।

डेविड विसे

(दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया)

साउथ अफ्रीका के लिए साल 2016 का टी20 वर्ल्ड कप खेल चुके डेविड विसे 2021 और 2022 का वर्ल्ड कप नामीबिया के लिए खेला था।

Heart Blockage के रात में दिखने वाले 5 संकेत

दुनियाभर में मशहूर है भारत की ये 7 खाने की चीजें

पाकिस्तान में बैन हैं ये 5 बॉलीवुड फिल्में

और स्टोरीज पढ़ें