मंकीपॉक्स के इन 7 संकेतों को न करें नजरअंदाज

By Devansh shankhdhar

बुखार


मंकीपॉक्स का पहला लक्षण अचानक तेज बुखार होता है। यह संक्रमण शुरू होने के 1 से 3 दिन के भीतर दिखाई देता है।

सिरदर्द


मंकीपॉक्स से पीड़ित व्यक्ति को तेज सिरदर्द होता है। यह वायरस के शरीर में फैलने की शुरुआत का संकेत है।

थकान


संक्रमित व्यक्ति में अत्यधिक थकान और कमजोरी महसूस होती है, जिससे दैनिक कार्यों में परेशानी होती है।

शरीर पर दाने


बुखार के बाद 1 से 3 दिन के भीतर शरीर पर लाल दाने और छाले उभरने लगते हैं, जो मंकीपॉक्स का मुख्य लक्षण हैं।

मांसपेशियों में दर्द


मंकीपॉक्स से मांसपेशियों में दर्द और अकड़न महसूस होती है, जिससे व्यक्ति बहुत असहज हो जाता है।

सूजी हुई लिम्फ नोड्स


मंकीपॉक्स से लिम्फ नोड्स (गांठ) सूज जाते हैं, खासकर गर्दन, कांख और जांघों में।

ठंड लगना


मंकीपॉक्स के दौरान बुखार के साथ-साथ ठंड लगना भी आम है, जो वायरस के प्रभाव को दर्शाता है।

UP पुलिस भर्ती में पूछे गए ये 6 सवाल

इन टिप्स के साथ जन्माष्टमी पर अपने बच्चे को बनाएं कान्हा

7 ऐसे देश जहां रेपिस्ट को मिलती है सजा-ए -मौत

और स्टोरीज पढ़ें